Facebook Marketing : फेसबुक मार्केटिंग की इस कोर्स को करे और महीने के लाखो कमाए

आज के दौर में Facebook Marketing बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। फेसबुक को ज्यादा से ज्यादा लोग लाइव उपयोग करते हैं। इस लेख के अंतर्गत हम आपको facebook Marketing क्या है, इसके बारे में जानकारी प्रदान करेगे। ऐसे में इसके बारे में आपको जानना बहुत उपयोगी हो सकता है। इसके माध्यम से आप अपने उत्पादों को एक जगह से अधिक मात्रा में बेच भी सकते है। यहा पर लाइव ऑडियंस भी अधिक होते है। इन सब में फेसबुक एक अच्छा माध्यम होता है।




फेसबुक का सबसे ज्यादा उपयोग सोशल मिडिया नेटवर्क मार्केटिंग में होता है। इनके अंतर्गत सभी प्रकार के ऑडियंस भी मौजूद होता है। तो आइये हम आपको इसके बारे में बतायेगे, कि ये क्या होता है, कैसे होता है, इसको कैसे करें। इसके अंतर्गत हम होने वाले लाभ और हानि के बारे में भी बतायेगें। तो हम आपको आसान भाषा में बताने का प्रयास करेगे। 

WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

Facebook Marketing क्या है? 

 यह सोशल मिडिया का एक प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से हम देश विदेश और अनेको प्रकार के लोगों से भी मिलने का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके माध्यम से हम अपने किसी भी को कही से कभी भी कोई भी दस्तावेज इत्यादि को भेज सकते है। आज के दौर में यह मार्केटिंग करने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। यहाँ पर आप सभी अपने बिजनस को आनलाइन के माध्यम से भी प्रमोट कर सकते हैं।




इसके अंतर्गत आप मार्केटिंग कम खर्चे में भी ज्यादा लीड जनरेशन कर सकते है। और आप फेसबुक के माध्यम से आप कई तरह का विज्ञापन भी कर सकते है। इसके अंतर्गत आप अपने वेबसाइट के माध्यम से भी किसी भी तरह का विज्ञापन चला सकते है। यह फेसबुक का बहुत प्रसिद्ध मार्केटिंग चैनल होता है। इसकी मदद से रियल एस्टेट, ई कॉमर्स, और अपने लघु ब्यवसाय इत्यादि को भी अपने वेबसाइट के माध्यम से भी बढ़ावा दे सकता हैं। 

Facebook Marketing कितने प्रकार का होता है? 

 फेसबुक मार्केटिंग आपके ब्यवसाय के लिए एक बढ़िया माध्यम होता है। और यह बहुत उपयोगी भी होता है।अगर आपको फेसबुक मार्केटिंग के बारे में जानना है या समझना है तो आपको इसके विज्ञापन को अच्छे से समझना होगा। आइये हम आपको बताते है कि फेसबुक मार्केटिंग कितने प्रकार का होता है। जिसको हम आसानी से समझाने का प्रयास किए है, तो आइये जानते है कि, इसमें किस प्रकार का विज्ञापन करना है।

1. जागरूकता

जारूकता का मतलब होता है कि, आपको अपने बिजनेस के प्रति जागरुकता होता है। इनके माध्यम से आप अपने ब्यवसाय को भी बढ़ावा दे सकते है। यह आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है। इसके अंतर्गत आप अपने क्रिएटिव के माध्यम से भी वीडियो के लिंक को भी जोड़ सकते है और इसको बढ़ावा भी दे सकते है। 




2. विचार

 जब हम अपने ब्यवसाय के जगरूकता को बढ़ाते हैं तो,  इसके लिए आप अपने सभी यूजर के बारे में विचार विमर्श करते हैं। जिसके अंतर्गत आप सभी तरह के ब्लॉग पोस्ट और एसएमएस कोड आदि के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं। जिसके तहत यह जानकारी उत्पादों तक पहुँचाते है। इसके माध्यम से आप एक प्रकार से शानदार और रचनात्मक प्रकार के सामग्री की खोज करते है। जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का  इन्फोग्राफिक्स और  वीडियो  इत्यादि को ले सकते है। इसके पेज पर आप कॉल- ए- टू- एक्शन का भी इस्तमाल करते हैं। इसमे आप अपने ग्राहकों को पीडीएफ को एक जगह करने और इसके साइन अप को भी कर सकते है।

3. रूपांतरण

 यह Conversion Ads उन सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होता है, जिनको आपके ब्रांड के बारे में पहले से ही पता होता है। फ़िर भी वो आपसे किसी भी प्रकार की कोई खरीदारी नहीं करते है। तो इस प्रकार के मामलों में आप Conversion Ads के माध्यम से उनको प्रेरित कर सकते है। इसके ads में आपको एक Call to action को लगाना होगा, जिसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों को प्रेरित कर सके। 




Facebook Marketing कैसे करें? 

अगर आप फेसबुक पर मार्केटिंग करना चाहते है तो, जिसके लिए आपके पास एक facebook Page होना चाहिए। यह पेज आपके अपने नाम से या आपके किसी भी प्रकार के business के नाम पर एक पेज अवश्य होना चाहिए।

जिसकी मदद से आप लोग अपने प्रोडक्ट या business को प्रमोट कर सके। अतः जिस प्रकार से आपके फॉलोवर्स बढ़ते चले जाएँगे आपके ब्रांड की महगाई उतनी ही ज्यादा होगी। लेकिन आपको इसमें प्रतिदिन content को post करना चाहिए।

Facebook Marketing की रणनीति

 यदि आप अपने business को फेसबुक के माध्यम से या किसी अन्य प्रकार के प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रमोट करना चाहते है तो, इसके लिए आपको इसके Content Strategy के बारे मे अच्छे से पता होना चाहिए। तो आइये हम फेसबुक  मार्केटिंग के रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करें।




1. Audience Analysis

 इसमे सभी प्रकार के Business के लिए अलग अलग तरह के Audience Target होती है। जिसके अंतर्गत आप सबसे पहले अपने Business के प्रोडक्ट को Audience के द्वारा सलेक्ट करते हैं। जिसके माध्यम से आपके gender age और interest को अच्छी तरह से target करके आगे बढ़ाता है।

2. Content Type

यह फेसबुक मार्केटिंग का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। जिसके अंतर्गत हम यह ध्यान में रखते है कि, इसमें सबसे ज्यादा क्या जरूरी होता है, और आपके दर्शक को पसंद है, वो चाहते क्या है। फेसबुक के अंतर्गत अधिक से अधिक लोग वीडियो देखना और सभी प्रकार के लेख को पढ़ना पसन्द करते है। अगर आप अपनी पेज में लेख वीडियो और Memes को बनाकर पोस्ट करना चाहिए। जिसके अंतर्गत like और share की अधिकांश मात्रा रहती है।




3. Post Frequency

 इसके अंतर्गत आपके अपने पोस्ट के frequency को मैनेज करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यदि अगर आप किसी ब्रांड या फोटोग्राफी से सम्बंधित business को करते है तो, इसमें आप एक ही दिन में 3 post को share कर सकते है।यदि आपका कोई Electronic Business है तो, इसके अंतर्गत आप हर दिन एक या दो ही पोस्ट कर share कर सकते हैं।

4. Hashtag 

 यदि आप अपनी कोई भी पोस्ट फेसबुक पेज पर करते है तो, उसमे Hashtag का जरूर उपयोग करना चाहिए। जिसके अंतर्गत यह सामान्य पोस्ट से कुछ अलग दिखे। क्योंकि सामान्य पोस्ट की अपेक्षा से Hashtag वाली पोस्ट ज्यादा आकर्षित करती है। और प्रत्येक पोस्ट के अंतर्गत कम से कम 4 या 5 Hashtag का प्रयोग करना चाहिए। 

Facebook Marketing के विज्ञापन का उद्देश्य? 

इसके अंतर्गत निम्नलिखित उद्देश्य होते है। 

  •  क्लिक्स
  • सगाई
  • वीडियो दृश्य को देखना
  • संदेशों को भेजना
  • ऐप को इंस्टाल करना
  • नेतृत्व पीढी को बढ़ावा देना
  • ट्रैफ़िक




Also Read :-

Facebook Marketing के फ़ायदे? 

 Facebook Marketing सोशल मिडिया का बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। अगर इसके अंतर्गत आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो, आपको अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है। इसमें निम्नलिखित प्रकार के फ़ायदे होते है।आइये जानते है फेसबुक मार्केटिंग के फ़ायदे के बारे में- 

  • Facebook का पूरे विश्व में लगभग 2.89 Billion लोग महीनों में इसका इस्तमाल करते है। यह सोशल मिडिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म होता है। 
  • India मे इसका इस्तमाल लगभग 241 Million लोग करते है। 
  • इसके माध्यम से आप अपने business को बड़े आसानी से प्रमोट कर सकते है। जिसके अंतर्गत आपके पास अधिक से अधिक Opportunity होती है। 
  • फेसबुक आपको सभी तरह के group, Ads और page को मार्केटिंग करने के लिए format भी प्रदान करता है। 
  • Facebook पर सबसे अधिक लोग active रहते है, अधिकतर लोग अपना समय फेसबुक के feed पर बिताते है। इसमें सबसे अधिक मोबाइल यूजर होते है। 
  • अगर आप अपना Ads बनाते है तो, आपको इसको बनाते समय मोबाइल यूजर को target को करना चाहिए।
  •  इसके माध्यम से आप अपने brand के Awareness को भी बढ़ा सकते है। जिसके तहत यह आपके ग्राहक के offer को बताता है।
  • आपका offer अच्छा होता है तो आप इसके लीड को भी बढ़ा सकते है, और अपने प्रोडक्ट को भी अधिक से अधिक sell कर सकते है।

FAQ’s  

Q.1 फेसबुक पर आनलाइन मार्केटिंग कैसे करें? 

इसमें आनलाइन मार्केटिंग करने के लिए हम सबसे पहले फेसबुक की वेबसाइट पर जाते है, फ़िर create पर क्लिक करते है , इसके बाद आप पेज का चयन करें।फ़िर इसमे आप अपने नाम और ब्यवसाय को चुने।और इसके बाद अपने पेज के profile पर फ़ोटो को upload करें। यह एक प्रकार से आपके ब्यवसाय का लोगो होता है, तथा यह आपके ब्रांड के इमेज को भी दर्शता है।

 Q.2 फेसबुक कितने पैसे प्रदान करता है?

अगर आपके फेसबुक के पेज पर 1 लाख ब्युज है तो आपको 100 से 200 डॉलर तक की धनराशि को प्राप्त कर सकते है। फेसबुक के अंतर्गत वीडियो पर  व्यूज पर अधिक पैसे मिलते है, youtube के अपेक्षाकृत।

 Q.3  फेसबुक मार्केटिंग में सबसे महत्वपूर्ण क्या है? 

 इसमें जारूकता के स्तर पर भी सहयोग प्रदान करता है, और वेबसाइट ट्रैफ़िक, ऐप इंस्टाल को भी बढ़ाने में भी मदद प्रदान करता है।और तो और यह इसके स्टोर और रूपांतरण को भी बढ़ावा देता है।

निष्कर्ष – Facebook Marketing क्या है? 

 दोस्तों हमने आपको इस लेख के माध्यम से Facebook Marketing क्या है? के बारे मे विस्तार से सरल भाषा में समझाने का प्रयास करता है। इसमें हमने आपको बताया की फेसबुक के माध्यम से कैसे अपने ब्यापार को कैसे प्रचलित करें।

यहाँ अनेको प्रकार के ऑडियंस होते है, जो हमेशा  आपके काम आती है। हमने आपको बहुत सरल भाषा से समझाने का प्रयास किया है, हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा।

आप इससे सम्बंधित अपने विचारों को भी हमसे सांझा करें, और अगर आपका इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें comment करके जरूर बताएँ। हमारा लेख अन्त तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here