Last Updated on August 30, 2023 by
U Speak We Pay App Paise Kaise Kamaye : दोस्तों, आज मैं जिस एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने जा रही हूं वह बेहद ही मजेदार और आसान तरीके से पैसा कमाने वाली ऐप है जिसका नाम है U Speak We Pay app दोस्तों, इस एप्लीकेशन के जरिए आप सच में रियल कैश कमा सकते हो और आपको करना क्या होता है बस आपको अपनी voice record करके भेजनी होती है। है ना यह आसान और मजेदार तरीका!!
वैसे तो आपको एंड्राइड मोबाइल के जरिए पैसा कमाने की बहुत सारी applications मिल जाती है लेकिन, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बेहद आसान तरीके से पैसा कमा सकते हैं बस आपको इस ऐप पर बोलना होता है और आप पैसा कमा लेते हैं।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
U Speak We Pay में हम बात करेंगे U Speak We Pay क्या होती है, इस ऐप पर हम काम कैसे करते हैं, पैसा कैसे कमाया जाता है और पैसा अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर किया जाता है।
U Speak We Pay क्या है ?
U Speak We Pay app आपको आसानी से play store पर मिल जाती है। इस ऐप को बनाने वाले voiveIT Company है। इस application का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपनी voice record कर सकते हैं जिसके लिए यह ऐप आपको पैसा देती है, यहां पर per file rate भी काफी अच्छा मिल जाता है। U Speak We Pay app पर आपको 9 languages मिल जाती है तो यह काफी आसान हो जाता है क्योंकि अगर आपको इनमें से किसी भी एक लैंग्वेज का ज्ञान होगा तो आप उसमें अपना voice record करके दे सकते हैं।
U Speak We Pay app पर उपलब्ध कितनी और कौन-कौन सी भाषाएं हैं
U Speak We Pay app परआपको 9 भाषाएं मिल जाती है जोकि अंग्रेजी, कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, गुजराती, तमिल, बेंगली, मलयालम, मराठी है।
U Speak We Pay app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका
- U Speak We Pay app आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके icon पर क्लिक करके आपको इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।
- अब यहां पर आपको अपनी भाषा चुनने के लिए विकल्प आएगा जहां से आपको अपनी भाषा को चुनना है।
- उसके बाद यहां आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा आपको मोबाइल नंबर एंटर करना है।
- उसके बाद यहां से आपको referral code भरना होता है
- इसके बाद आप इस ऐप पर काम करके पैसा कमाने के लिए तैयार है।
U Speak We Pay app सिर्फ पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए ?
- U Speak We Pay app पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एंड्रॉयड फोन का होना जरूरी है।
- दूसरा, आपके पास आपका Paytm account जो की kyc document से link होना चाहिए का होना भी जरूरी है।
Also Read: New App: घर बैठे रोज कमाओ ₹1500 अपने मोबाइल से, जबरदस्त तरीके से
U Speak We Pay App Paise Kaise Kamaye?
U Speak We Pay app को use आप काफी आसान steps को फॉलो करके कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप जिस भाषा को अच्छे से पढ़ना और बोलना जानते हैं उस भाषा को चुनिए।
- अब आपको U Speak We Pay app की होम स्क्रीन पर कुछ आप की चुनी हुई भाषा के sentences नजर आएंगे जिन्हें आप को पढ़कर रिकॉर्ड करना है।
- record करने के लिए यहां पर आपको एक माइक का बटन दिखाई देगा जब आप बोलना शुरू करेंगे तब इस बटन को press करेंगे और जब आप अपना sentence complete कर लेंगे उसके बाद दोबारा से इस mick के बटन को आपको प्रेस करना है।
- इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपकी वह फाइल यहां पर सबमिट हो जाएगी।
- U Speak We Pay app की home screen पर आपको 3dot नजर आएंगे वहां पर क्लिक करके आप अपनी language को change भी कर सकते हैं। ध्यान रखिए जब आप language को change करेंगे तब आप अपनी U Speak We Pay app को बंद करके दोबारा से खोलेंगे तो आपको आपकी चुनी हुई दूसरी लैंग्वेज नजर आ जाएगी।
- U Speak We Pay app पर जितनी भी भाषाएं हैं उसमें earning भी अलग-अलग होती है।
- आप जिस language में काम कर रहे हो आपको कम से कम 26 रुपए कमाने ही पड़ेंगे तभी आप इसको paytm से प्राप्त कर पाओगे।
- हर एक successfull voice recorded file की कीमत 0.15 रुपए होती है और इसमें आप 1 मिनट में जितनी भी फाइल चाहे सबमिट कर सकते हैं साथ ही साथ गौर करने वाली बात यह है कि इसमें आपका pronunciation score अच्छा होना चाहिए।
- इस एप्लीकेशन में हिंदी का pronunciation score 30% है।
- English का pronunciation score आपको 40% चाहिए होगा।
- U Speak We Pay app को refer करके भी आप प्रति refer के 50 रुपए तक कमा सकते हैं जो कि अधिकतम ₹500 तक हो सकते हैं।
- U Speak We Pay app में आपकी earn की हुई payment automatically आपके paytm में आ जाती है।
- U Speak We Pay app में जब आप 26 रुपए earn कर लेते हो तो 1 रुपए आपके paytm में पहले डाल कर check कीये जाते है ये वेरफाइ करने के लिए की आपने जो paytm number दिया है वो सही है या गलत।
- U Speak We Pay app में पेमेंट का टाइम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होता है।
- इसके बाद जो भी earning आप किसी भी language में करेंगे वो कम से कम 25 रुपए होनी जरूरी है क्योंकि तभी आप उसे अपने paytm में ले सकते हो।
U Speak We Pay app को google playstore पर 5 में से 4 ratings मिली है जो की इसके legal app होने का proof देती है। साथ ही साथ U Speak We Pay app से संबंधित किसी भी जानकारी और कोई भी संदेश की पुष्टि के लिए आप [email protected] पर भी कॉन्टेक्ट कर सकते है।