Free ITI Course With Certificate : आईटीआई में इस कौर्स को करें और घर बैठे नौकरी पाएं, जाने बेस्ट कॉलेज और कोर्से

Free ITI Course With Certificate :- क्या आप भी ITI कर आईटीआई क्षेत्र में Job प्राप्त कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने ITI Course With Certificate के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। ITI के ऑनलाइन कोर्स ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हो जाते हैं, जो छात्र ITI के  कौर्स जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर इत्यादि विशेषज्ञों का कोर्स कर नौकरी का अवसर पाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स सबसे अच्छा होता है।




आप मशीनों में लगातार हो रहे वृद्धि को देखकर भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में इन सारी नौकरियां कितनी ज्यादा उपलब्ध रहेंगे। अगर आप आईटीआई का कोर्स कर अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको Free ITI Course With Certificate कौन से कॉलेज से करें? तथा इसमें कौन सा कोर्स अच्छा है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।

WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

Free ITI Online With Certificate – Overview

आर्टिकल Free ITI Online Course With Certificate
ऑफिशल वेबसाइट www.iti.com
एडमिशन ऑनलाइन
कोर्स अवधि 6 महीने, 9 महीने, 1 साल और 2 साल
आवेदन कर्ता स्त्री और पुरुष दोनों

Certificate के साथ ITI Course के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रेड 

अगर आप आईटीआई कोर्स कर इसमें नौकरी प्राप्त कर अपने करियर को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आज हम उसके कुछ बेहतरीन 25 ट्रेड के बारे में बताने जा रहे हैं जो नीचे है :




  1. फिटर
  2. पम्प संचालक
  3. डीजल मैकेनिक
  4. इंजीनियर
  5. पोशाक बनाना
  6. जूते निर्माण
  7. बाल एवं त्वचा की देखभाल
  8. यांत्रिक मोटर वाहन
  9. ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
  10. ड्राफ्ट्समैन (सिविल)
  11. टूल और डाई मेकर
  12. मोटर ड्राइविंग-सह-मैकेनिक
  13. लेटरप्रेस मशीन मरम्मतकर्ता
  14. हाथ कंपोजिटर
  15. प्रशीतन
  16. विद्युतीय
  17. सूचना प्रौद्योगिकी एवं ईएसएम
  18. सचिवीय अभ्यास
  19. शीट मेटल कर्मचारी
  20. मेक. यंत्र
  21. ब्लीचिंग एवं डाइंग केलिको प्रिंट
  22. वाणिज्यिक कला
  23. मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स
  24. फाउंड्री मैन
  25. मैकेनिकल रेडियो और टीवी

ITI Course Online करने के क्या फीस होते हैं?

बता दे कि अगर आप घर बैठे ऑनलाइन आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इसकी फीस का भी जानकारी होना जरूरी है। यदि आप एप्लीकेशन फॉर ट्रेड के आधार पर फीस इंजीनियरिंग ट्रेड करना चाहते है तो उसका फीस 1000 से लेकर 9000 के बीच होता है जबकि गैर इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए आपको 3000 से 7000 के बीच कोर्स शुरू होता है।




Free ITI Course With Certificate के लिए बेस्ट कॉलेज

अगर आप आईटीआई कोर्स कर ही अपना कैरियर बनाने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको नीचे 10 अच्छे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप आईटीआई कोर्स को कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मांडवी, सूरत, गुजरात
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश, रायबरेली
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरियाणा, साढौरा
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तमिलनाडु, त्रिची
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मदुरै
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तमिलनाडु, उलुंदुरपेट
सालबोनी सरकारी आईटीआई पश्चिम बंगाल
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पश्चिम बंगाल, पुरुलिया
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तमिलनाडु, तिरुचेंदूर
सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तमिलनाडु, नमक्कल

ITI Course करने के लिए पात्रता

आईटीआई कोर्स में नामांकन करने से पहले सर्वप्रथम विद्यार्थी को यह जान लेना चाहिए कि वह आईटीआई कोर्स के लिए एलिजिबल है या नहीं। बता दे की कोई भी विद्यार्थी आईटीआई कोर्स 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही कर सकता है। इसके अलावा अगर कोई विद्यार्थी 12वीं में उत्तीर्ण हो गया है तो वह भी आईटीआई कोर्स कर सकता है।




इसके साथ ही आईडिया कोर्स करने के लिए विद्यार्थी का उम्र कम से कम 14 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम 21 वर्ष तक के आयु वाले विद्यार्थी ही आईटीआई कोर्स को कर सकते हैं। आईटीआई कोर्स करने के लिए वर्ग के आधार पर भी विद्यार्थियों को 3 साल का छूट मिलता है। वहीं अगर कई महिला आईटीआई कोर्स को करना चाहती है तो वह 35 साल उम्र तक कर सकती है।

Also Read : 

8वीं के बाद कौन सा ITI कोर्स बेस्ट है?

अगर आपने आठवीं की पढ़ाई को पूरी कर लिया है और आप ऑनलाइन आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो आप इन 10 विभिन्न क्षेत्रों में आईटीआई कोर्स को कर सकते हैं, जिसमें आप लाइफ टाइम तक अपना कैरियर बना सकते हैं। बता दे कि इस कोर्स में आप अपनी नौकरी के अवसरों को बेहतर कर सकते हैं।




कोर्स ITI शिक्षा स्ट्रीम  समय
बड़ाई इंजीनियरिंग अभियांत्रिकी 1 वर्ष
मैकेनिक ट्रैक्टर गैर इंजीनियरिंग 1 वर्ष
वेल्डर इंजीनियरिंग अभियांत्रिकी 1 वर्ष
कढ़ाई एवं सुई कारीगरी गैर इंजीनियरिंग 1 वर्ष
काटना एवं सिलाई करना गैर इंजीनियरिंग 1 वर्ष
प्लंबर इंजीनियरिंग अभियांत्रिकी 1 वर्ष
बूक बाइंडर गैर इंजीनियरिंग 1 वर्ष
पैटर्न निर्माता इंजीनियरिंग अभियांत्रिकी 2 वर्ष
फैंसी कपड़े की बुनाई गैर इंजीनियरिंग 1 वर्ष
वायरमैन इंजीनियरिंग अभियांत्रिकी 2 वर्ष

FAQs

क्या मैं घर बैठे ITI ऑनलाइन कोर्स कर सकता हूं?
हां, अगर आपका उम्र 14 वर्ष से अधिक है और अपने 10वीं की पढ़ाई पूरी कर लिया है तो आप ऑनलाइन कोर्स लेकर घर बैठे ही आईटीआई की पढ़ाई कर सकते हैं।

क्या बिना 10th पास हुए में आईटीआई कर सकता हूं?
हां, अगर आप आठवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं तो आप ITI का कोर्स कर सकते हैं।

आईटीआई का कोर्स मिनिमम कितने दिनों का होता है?
आईटीआई का कोर्स मिनिमम 6 महीने तक का होता है। वहीं अगर आप अच्छे ट्रेड से ITI करना चाहते हैं तो आप 2 साल का कोर्स कर सकते हैं।

कोई महिला कितने वर्ष तक आईटीआई कर सकती है?
आईटीआई का पढाई 35 साल तक की महिला कर सकती है।

उम्मीद है आपको इस पोस्ट में ITI Course से जुड़ी सभी जानकारी मिला होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही इस पोस्ट से जुड़े आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में बताइए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here