RRB ALP Vacancy 2023: Notification, Online Form for 10th pass with ITI, Salary, Eligibility, Apply Online

RRB ALP Vacancy 2023: रेलवे में नौकरी करना भारत देश के कई सारे युवाओं का सपना होता है। अगर आपका भी सपना रेलवे में जाना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा तमाम नौकरी प्रदान की जाती है। उसी में से एक है लोको पायलट।आज हम आपको लोको पायलट के विषय में जानकारी देंगे  जिससे आप भी यदि रेलवे में नौकरी की तलाश में है और वेकेंसी के इंतजार में हैं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से अपनी इक्षाओ को पूर्ण कर सकते हैं।

RRB ALP Vacancy 2023: Overview

संगठन का नाम  रेलवेभर्ती बोर्ड
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरियां
नौकरी का स्थान अखिल भारतीय
ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि अधिसूचित की जाएगी
आवेदन करने की अंतिम तिथि अधिसूचित की जाएगी
घोषित की जाने वाली रिक्तियों की संख्या ज्ञात नहीं
पद का नाम असिस्टेंट लोको पायलट
आधिकारिक वेबसाइट www. Indianrailways.gov

RRB ALP Vacancy 2023

RRB ALP Vacancy 2023 Notification

RRB ALP (सहायक लोको पायलट) अधिसूचना 2023 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट के पद के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा। RRB ALP परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित की जाती है, और आकर्षक वेतन और नौकरी की सुरक्षा के कारण यह एक अत्यधिक मांग वाली परीक्षा है। 

2023 के लिए RRB ALP (सहायक लोको पायलट) अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। यह अधिसूचना योग्य उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट के पद के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान करेगी।RRB ALP परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित की जाती है और यह अपने आकर्षक वेतन और नौकरी की सुरक्षा के कारण अत्यधिक प्रतिष्ठित है।

इस लेख में, हम महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न सहित 2023 के लिए RRB ALP अधिसूचना पर चर्चा करेंगे। हम आरआरबी एएलपी 2023 रिक्ति और 2023 के लिए RRB ALP भर्ती के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।

RRB ALP Vacancy 20233 के लिए योग्यता

RRB ALP भर्ती 2023भर्ती के आवेदन के लिए आपके  पास निम्नलिखित शैक्षिण योग्यता होनी चाहिए।

  • आप को निश्चित रूप से एक अपरेंटिस कोर्स/ ITI के साथ अपना मैट्रिक/ SSLC पूर्ण किए होना चाहिए, वे परीक्षा के लिए पात्र होंगे। 
  • मुख्य विषय के रूप में भौतिकी और गणित (physics and maths)के साथ एक 10+2 अंक पत्र भी होना चाहिए । 
  • यदि आप के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है, वे भी  technician पद के लिए पात्र हैं।
  • सहायक लोको पायलट (ALP) के पद के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी अपरेंटिस कोर्स या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ अपना SSLC/ मैट्रिक पूर्ण किया होना चहिए।

RRB ALP Vacancy 2023 हेतु आयु सीमा

RRB ALP भर्ती के हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा  न्यूनतम 18वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है।

RRB ALP Vacancy 2023 आवेदन हेतु शुल्क

RRB Alp में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित शुल्क जमा करना होगा।

  • General (Male)_₹500/-
  • OBC, ST, SC/ Ex-Serviceman/PWD (Male)_ ₹ 250/-
  • OBC, ST, General, SC/Ex-Serviceman/PWD (Female/Transgender)_₹250/

RRB Alp भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया 

RRB ALP भर्ती हेतु मुख्य रूप से आपको 4चरण  से जाना होगा । ये चरण कुछ इस प्रकार है _

  • CBT स्टेज I
  • CBT स्टेज II
  • Computer based aptitude test 
  • Document verification 

RRB ALP Vacancy 2023 हेतु परीक्षा पैटर्न

RRB ALP भर्ती के लिए आपको 4 स्टेज में परीक्षा देना होगा।चारो स्टेज की विस्तृत जानकारी हम आपको नीचे  देने जा रहे है ।

Stage 1: इस स्टेज में आपको कुल 75 प्रश्न दिए जायेंगे। यह ऑनलाइन परीक्षा होगी । आपको 60 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा ।

Subject  Question  Duration 
Maths 20
General intelligence and reasoning  25
General science  20
General awareness of current

 affairs 

10

Stage2: इस स्टेज में 2 भागो में पेपर होता है ।जो कुछ इस प्रकार हैं।भाग 1का समय 90मिन होता है और भाग 2 60 मिन के लिए होता है।

भाग 1

Subject  Question
General Awareness and Current Affairs 10
General Intelligence & Reasoning 25
Maths  25
Basic science and engineering  40

यह भी पढ़े:

भाग 2

Subject  Question 
Relevant Trade and relevant practical knowledge 75

Stage 3: यह अंतिम चरण होता है। इसे  कम्प्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट कहते है। जो अपभ्यार्थी पहले 2चरण पास करते हैं वही इसमें शामिल होते है।

RRB ALP Vacancy 2023 

RRB Alp में कई सारे subject है । जिसका उल्लेख हम नीचे करने जा रहे हैं इच्छुक अभ्यर्थी सेलेब्स को देख सकते हैं ।

RRB ALP Vacancy 2023: Paper 1 Syllabus

Subjects Topic
Logical Reasoning and General Intelligence Syllogism,Analytical reasoning, Blood relationships, Similarities and Differences, Arguments and Assumptions, Mathematical operations, Jumbling, Venn Diagram, Coding and Decoding, Conclusions and Decision Making, Data Interpretation and Sufficiency, Analogies, Alphabetical and Number Series, 
General Awareness and Current Affairs Personalities, Sports and Culture, Science & Technology, Economics, Indian Polity
Mathematics Number system, BODMAS, Decimals, Fractions, Percentages,Ratio and Proportion, Profit and Loss, Mensuration, LCM, HCF, Time and Work, Simple and Compound Interest, Algebra, Elementary Statistics, Age Calculations, Calendar & Clock, Time and Distance, Geometry and Trigonometry, Square Root, Pipes & Cistern, 
General Science Biological Sciences

Physics

Chemistry

 

RRB ALP Vacancy 2023: Paper 2 Syllabus syllabus

Subject  Topics
Basic science and engineering  Speed and Velocity, Engineering Drawing (like Projections, Views, Drawing Instruments, Lines, Geometric figures, Symbolic, Representation), Basic Electricity, Work Power and Energy, Environment Education, Occupational Safety and Health, Heat and Temperature, Units, Measurements, Mass Weight, and Density Levers and Simple Machines, IT Literacy etc
Maths LCM, HCF, Number system, BODMAS, Decimals, Fractions,Ratio and Proportion,  Algebra, Geometry, and Trigonometry, Calendar & Clock, Profit and Loss, Square Root, Age Calculations, Mensuration, Time and Work; Time and Distance, Elementary Statistics, Pipes & Cistern, Percentages, Simple and Compound Interest,
Logical reasoning and General intelligence Data Interpretation and Sufficiency, Conclusions and Decision Making, Coding and Decoding, Mathematical operations, Analytical reasoning, Statement – Arguments and Assumptions, Blood relationships, Arguments and Assumptions, Venn Diagram, Similarities and Differences, Syllogism, Jumbling, Analogies, Alphabetical and Number Series, 
General awareness  Personalities, Science & Technology, Indian Polity, Sports, Culture Economics

RRB ALP भर्ती 2023 की सैलरी क्या है?

RRB सहायक लोको पायलट (ALP) को सभी allowances और कटौतियों को शामिल करने के बाद  वेतन मिलता है। RRB ALP का वर्तमान वेतन लाभ और allowances के साथ 19,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये है।

RRB ALP FAQ ‘s

प्रश्न _क्या RRB ALP भर्ती 2023 अधिसूचना जारी हो गई?

उत्तर_अभी नही जारी हुई है लेकिन जल्द ही जारी होने की संभावना है।

प्रश्न _RRB ALP भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर_जब भर्ती बोर्ड ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने लगेगी तब आप आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न_RRB ALP भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर_यह  चरण में चयन प्रक्रिया होती है CBT स्टेज I, CBT स्टेज II,Computer based aptitude test ,Document verification।

प्रश्न_RRB ALP भर्ती 2023 हेतु आयु सीमा क्या है?

उत्तर_RRB ALP भर्ती के हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा  न्यूनतम 18वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल के माध्यम से अपको RRB ALP 2023 भर्ती की सभी जानकारी प्राप्त हो गई है। यदि आपको कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here