RPF Constable Bharti 2023. रेलवे ने निकाली 9500 पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते आवेदन, पूरा पढ़े

RPF Constable Bharti 2023: क्या आप 2023 में किसी नौकरी की तलाश में है वो भी सरकारी? क्या आपका सपना भी पुलिस में या रेलवे में जाना का है? क्या आप बहुत सालो से सिर्फ वेकेंसी न आने पर अभी तक किसी सरकारी नौकरी को नहीं प्राप्त कर सके तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी वेकेंसी के बारे में बताएंगे जो आपके भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देने वाला है। जो आपका रेलवे या पुलिस दोनो में होना का सपना साकार करने वाला है।

दोस्तों रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in/ पर आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करने जा रहा है। इस भर्ती के माध्यम से, आरपीएफ कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 पर नियमित अपडेट के लिए इस पेज को बुकमार्क कर लें।

RPF Constable Bharti 2023

ऑर्गेनाइजेशन का नाम रेल मंत्रालय
विभाग का नाम रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)
पद का नाम आरपीएफ कांस्टेबल
रिक्तियों की संख्या 9000 से अधिक
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov
Join telegram Click Here

RPF Constable Bharti 2023: विवरण

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए 9000 से अधिक वेकेंसी आने वाली है। इस वेकेंसी का मुख्य उद्देश्य रेलवे की सुरक्षा का विस्तार करना है। ये वेकेंसी इसलिए भी लाई गई है क्योंकि केंद्र सरकार ने केंद्र और संस्थानों में कैंडिडेट की भर्ती की पुष्टि की है।

योग्यता पात्रता

हर नौकरी अपने भर्ती में एक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखती है आइए जानते है आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023में क्या योग्यता आवश्कता है।

  1. किसी भी बोर्ड से 10वी पास होना
  2. किसी भी बोर्ड से 12वि में पास होना किसी भी स्ट्रीम में।
  3.  किसी भी प्रकार का डिप्लोमा में पास होना।
  4. या कोई भी ग्रेजुएशन में उत्तरीड होना।

परीक्षा पैटर्न

 मुख्ताः इस परीक्षा में 3 विषय होगा जो की

  1. जनरल इंटेलिजेंस रीजनिंग
  2. जनरल अवेयरनेस
  3. आरिथमैटिक

इसमें जनरल इंटेलिजेंस रीजनिग और आरिथमैटिक में 35 question जो की 35 नंबर का होगा और जनरल अवेयरनेस में 50 question होगाऔर वो 50 नंबर का होगा।

टोटल नम्बर :120 का होगा ।

नोट:पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप question होगा। एक सही उत्तर पर 1नंबर और एक गलत उत्तर पर दंड स्वरूप ⅓ काट लिए जायेंगे।

सिलेबस

  1. जनरल इंटेलिजेंस रीजनिंग: व्यवस्था (मैट्रिक्स, रैखिक, परिपत्र, लंबवत), वेन आरेख, सिलोग, रक्त संबंध, श्रंखला पूरी करें, कथन अनुमान, दिशा ज्ञान, पैरा जम्बल, त्रुटी सही करें।
  2. जेनरल अवेयरनेस:सामयिकी, व्यावहारिक बुद्धि, समाज शास्त्र, भारतीय कला एवं संस्कृति, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, राजनीति ।
  3. आरिथमेटिक:बीजगणित, क्षेत्रमिति, संभावना, त्रिकोणमिति, डेटा पर्याप्तता, विचार, डेटा व्याख्या, ज्यामिति।

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन की तिथि

दोस्तों आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का लिंक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक्टिव हो जाएगा। आरपीएफ कांस्टेबल के 9000 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संपूर्ण पात्रता मानदंड अवश्य पढ़ना चाहिए। आरपीएफ भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन की तारीख आरपीएफ कांस्टेबल अधिसूचना पीडीएफ जारी होने के साथ अधिसूचित की जाएगी। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि के साथ-साथ भर्ती प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां यहां अपडेट की जाएंगी।

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हम नीचे आधिकारिक आवेदन ऑनलाइन लिंक प्रदान करेंगे, इसलिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होने का का सर्टिफिकेट
  • नीवास प्रमाणपत्र
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • पेन कार्ड
  • आरपीएफ में भर्ती पूर्ण वर्ष 2022 से संबंधित प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

आवेदन पत्र शुल्क

  • यदि आप जनरल या ओबीसी कैटिगरी के है तो आपकी फॉर्म फीस ₹500है।
  • यदि आप एससी/एसटी/महिलाउम्मीदवार/भूतपूर्व सैनिक/ईबीसी है तो आपका फॉर्म फीस₹250 होगा।

आरपीएफ रिक्ति 2023: चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी)

सम्बंधित पोस्ट:

शारीरिक परीक्षण

  • Height

जनरल/ओबीसी/एससी : 168cm मेल और 157cm फीमेल।

एसटी :165cm फॉर मेल 150cm फीमेल।

  • Chest

जनरल/ओबीसी/एससी : 80/5 cm मेल के लिए और फमेल के लिए एप्लीकेबल नहीं है। 

एसटी: 77/82 cm मेल के लिए और फीमेल के लिए एप्लीकेबल नहीं है।

  • Race

Male :1600 मीटर इन 5मिन 45 sec 

Female : 1600 मीटर इन 8 मिन 30 sec 

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 वेतन

आरपीएफ के पद हेतु ओल्ड पे स्केल के अनुसार ₹5200 से₹20200 थी उनके रैंक या ग्रेड अनुसार सैलरी दी जाती थी। किंतु न्यू पे स्केल के अनुसार ₹21,710 Salary है तो कुल सैलरी ₹26,200 से 32, 030 तक है।

FAQs

प्रश्न_आरपीएफ 2023 में कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर_इस 2023-24 में आरपीएफ कांस्टेबल की लगभग 9000 से अधिक रिक्तियां जारी होने की उम्मीद है।

प्रश्न _आरपीएफ की योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर _किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10वीं या मैट्रिक उत्तीर्ण उम्मीदवार आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते

प्रश्न_आरपीएफ की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर _एक आरपीएफ कांस्टेबल के लिए औसत अधिकतम वेतन लगभग 26, 000 रुपये से 32, 000 रुपये प्रति माह होती है।यह सैलरी डिपेंड करता है उसके ग्रेड पर।

प्रश्न _आरपीएफ में कितने पेपर देने होते है?

उत्तर_आरपीएफ कांस्टेबल का एग्जाम 3 स्टेज में होता है:

सीबीटी, पीईटी और पीएमटी।

 निष्कर्ष

दोस्तो हम उम्मीद करते हैं की हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 की सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि इस फॉर्म को फिल करना चाहते हैं तो एक बार हमारी वेबसाइट को लगातार चेक करते रहे यहाँ आपको जल्द ही update मिलेगा। हम आशा करते है की ये भर्ती आपके लिए बहुत बड़ी राहत देगी। यदि अपको कोई सुझाव देना है या कोई सवाल पूछना है तो कमेंट बॉक्स हमे जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here