Last Updated on July 18, 2023 by Raj
HDFC Home Loan: जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक व्यक्ति की आम जरूरत जब बात होती है तो रोटी कपड़ा के पश्चात मकान का नाम जरूर आता है। प्रत्येक व्यक्ति की जीवन भर में यही मंशा होती है कि उसका खुद का घर हो। ऐसे में कई बार आर्थिक सुविधा की कमी के चलते खुद का घर बना पाया केवल सपना ही रह जाता है। दिन-ब-दिन बढ़ते खर्चों को पूरा करना ही जहां अपने आप में एक प्रकार का चैलेंज हो गया है वहां अपने लिए एक घर खड़ा करना लगभग नामुमकिन सा लगता है, परंतु ऐसी एक बैंक है जो आपको आसान किस्तों में होम लोन उपलब्ध कराती है जिससे आप अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
एचडीएफसी वह बैंक है जहां आप होम लोन के लिए आवेदन कर आसानी से लोन अमाउंट अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। आज के दौर में जहां लगभग हर बैंक होम लोन उपलब्ध करा रही वही हमारे लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि हम किस बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करें । ऐसे में होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह देखना जरूरी हो जाता है कि बैंक की ब्याज दर क्या है ? तथा साथ ही साथ बैंक लोन चुकाने के लिए कितनी समय अवधि उपलब्ध करा रही है? सारे जरूरी घटक देखने के पश्चात हम तय कर सकते हैं कि हमें कौन सा लोन किस बैंक से लेना चाहिए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
HDFC Bank – Basic Information
बैंक | एचडीएफसी |
सर्विस | होम लोन |
वर्ष | 2023 |
इंटरेस्ट रेट | 8.50% -9.85% |
लोन भुगतान अवधि | 5 से 30 साल |
HDFC Home Loan की मुख्य तथ्य
-
- एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर लगभग 8. 50% से शुरू होती है।
- यह बैंक प्रोसेसिंग फीस भी नॉमिनल ही लेता है जो 0.5% से 1.50% तक की होती है।
- इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक महिला लोन में भी विशेष छूट प्रदान करता है।
- वही एचडीएफसी बैंक संपत्ति की कीमत का 90% से लेकर ₹100000000 तक का लोन ग्रांट करता है जिसे चुकाने के लिए 30 साल तक की लंबी अवधि भी उपलब्ध कराई जाती है
- एचडीएफसी बैंक फ्लोटिंग रेट पर होम लोन उपलब्ध कराता है जिसमें प्रोसेसिंग शुल्क शून्य से शुरू होता है ।
- एचडीएफसी लोन चुकाने के लिए 5 से 30 साल की अवधि का समय उपलब्ध कराता है।
- एचडीएफसी बैंक सोसायटी और फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी के लिए भी लोन उपलब्ध कराता है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
HDFC Home Loan Rates
लोन अमाउंट | महिलाओं के लिए दर | अन्य के लिए दर |
30 लाख | 8.95%- 9.45% | 9% – 9.50% |
30 लाख से 75 लाख | 9.20%- 9.70% | 9.25-9.75% |
75 लाख से अधिक | 9.30% – 9.80% | 9.35%- 9.85% |
एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए पात्रता
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- इसमें आवेदक का कम से कम 21 साल का होना जरूरी है ।
- अधिकतम 65 वर्ष की उम्र का आवेदक इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदक के पास में एक निश्चित रोजगार होना चाहिए जिससे वह लोन को समय पर चुका सके
- आवेदक के पास कम से कम ₹200000 की प्रतिवर्ष इनकम होनी चाहिए ।
- आवेदक का सिविल स्कोर बेहतर होना आवश्यक है तथा आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए ।
यह भी पढ़े:
- श्रम कार्ड पैसा मोबाइल से चेक करें ऑनलाइन पैसा आना शुरू हो चूका है।
- कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाएं
- राशन कार्ड सरकार के 100 दिन पुरे पर दिया तोहफा सबको मिलेगा बढ़ के राशन
- E Shram Card July Payment 2022, जिन श्रमिक को अभी तक पैसा नहीं मिला इस जुलाई महीने की लास्ट में मिल सकता है…
एचडीएफसी होम लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है
Hdfc होम लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी होते हैं
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
- आवेदक का एड्रेस प्रूफ
- आवेदक के प्रॉपर्टी के पेपर
- यदि आवेदक सैलरीड पर्सन है तो सैलरी स्लिप और फॉर्म नंबर 16
- साथ ही साथ इनकम टैक्स रिटर्न की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक के बैंक खातों का विवरण
- अन्य किसी बैंक से लिए लोन की डिटेल
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए यदि किसी वजह से आपका क्रेडिट को 600 से नीचे होता है तो ऐसे में एचडीएफसी बैंक आपको होम लोन देने से मना कर देता हैं।
एचडीएफसी होम लोन के प्रकार
एचडीएफसी बैंक निम्नलिखित होम लोन अप्रूव करता है
स्केल प्लॉट लोन : स्केल प्लाट लोन योजना के अंतर्गत आप अधिकतम 15 वर्ष की अवधि के लिए प्लॉट लोन का भुगतान कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत वेतनभोगी और बिजनेस मैन दोनों ही कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं ।
ग्रामीण वित्त आवास लोन : इस योजना के अंतर्गत आप ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि पर को खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। यहां कृषि भूमि और उसकी खेती के अनुसार लोन स्वीकृत किया जाता है।
स्माल रीच होम लोन :यह होम लोन स्मॉल स्केल तथा मीडियम स्केल इंडस्ट्रीज में काम करने वाले और वेतन भोगी लोगों के लिए शुरू किया गया लोन है ।इसके अंतर्गत आप कम से कम 80% तक सब्सिडी लेकर नया घर खरीद सकते हैं।
एचडीएफसी हाउसिंग बैंक मर्जर अपडेट 2023
हाल ही में 1 जुलाई 2023 को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का मर्जर पूरा हुआ है। ऐसे में एचडीएफसी अब देश का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। वहीं दुनिया में सबसे बड़े बैंक में एचडीएफसी बैंक का अब चौथा स्थान हो गया है। इस नए मर्जर से एचडीएफसी कॉरपोरेशन का अस्तित्व समाप्त हो गया है
जिससे एचडीएफसी अब पब्लिक लिमिटेड बैंक बन गया है। इस नए मर्जर से उपभोक्ताओं पर कोई भी असर नहीं होगा ,बल्कि अब उपभोक्ताओं को एक ही ब्रांच में लोन से लेकर बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी ।एचडीएफसी की हर ब्रांच में होम लोन की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ इस वजह से कैपिटल पहले के मुकाबले और ज्यादा बढ़ गया है जिससे बैंक अब अधिक जोखिम वाले लोन भी अप्रूव कर पाएगा ।
HDFC Home Loan Apply Process
एचडीएफसी में होम लोन हेतु अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको होम लोन के लिए apply online के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके पश्चात एक APPLICATION FORM खुलेगा उसमे आवेदक के नाम में आपको अपना भरना होगा।
- आवेदक का नाम भरने के पश्चात आपको सारी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।
- इसके बाद आपको Captcha भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।
FAQs
एचडीएफसी में आवेदन करते समय क्या कोई सह आवेदक आवेदन कर सकता है?
जी हां एचडीएफसी में आवेदक को आवेदन करने का योग्य पात्र माना जाता है ।
क्या एचडीएफसी प्रीपेमेंट शुल्क वसूलता है ?
नहीं एचडीएफसी किसी भी प्रकार का प्रीपेमेंट शुल्क नहीं वसूलता।
एचडीएफसी बैंक महिलाओं को ब्याज दर में कितनी छूट प्रदान करता है ?
एचडीएफसी महिलाओं को ब्याज दर में 0.5% की छूट प्रदान करता है।
Disclaimer
Blog.sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।