जारी हो गई किसान योजना की 14वीं किस्त, चेक करें अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi 2023 Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जो कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत चलाई जाती है। इस योजना में किसानों के खाते में दो हजार रुपये की 14वीं किस्त मिलने लगी है। यह योजना भारत में कई किसानों द्वारा पंजीकरण कराई गई है, और वे अब अपनी PM किसान स्थिति 2023 की जांच कर सकते हैं। आपको नियमित अंतराल पर अपना स्थिति चेक करना चाहिए ताकि आप पात्र हों या नहीं, इसकी जानकारी मिल सके। इस लेख में हमने बताया है कि आप सम्मान निधि में अपना नाम कैसे चेक करें।




आप अपनी पीएम किसान लाभार्थी स्थिति 2023 की जांच करने के लिए पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपने हाल ही में नए किसान के रूप में पंजीकरण कराया है। तो आपको पीएम किसान पंजीकरण स्थिति 2023 की जांच करनी चाहिए। एक बार जब आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आप लाभ के योग्य है। सम्मान निधि में अपना नाम चेक करने के लिए पड़ते रहिये।

What is PM Kisan Samman Nidhi Update?

PM किसान योजना के तहत, किसानों को उनके खाते में दो हजार रुपये की 14वीं किस्त मिल रही है। लेकिन इससे पहले, किसानों को कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होंगी। उन्हें कुछ कागजी कार्यवाही करनी होगी, अपने भूमि के रिकॉर्ड का हिसाब देना होगा और अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ना होगा।




अगर आप ये सभी काम कर चुके है तो निश्चित है की आप का पैसा आ गया होगा। सम्मान निधि में अपना नाम चेक करने के लिए पड़ते रहिये।

Join Telegram Channel

Join Now
योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
आर्टिकल का नाम जारी हो गई PM किसान योजना की 14वीं क़िस्त , तुंरत चेक करें अपना बैंक खाता
आर्टिकल का प्रकार Latest Updatelatest post
विभाग का नाम कृषि मंत्रालय
शुरू की गई दिसंबर 2018
किस्तें 3 किस्तें, प्रत्येक किस्त 2,000 रुपये
अगली किस्त 14वीं किस्त की तारीख
निर्धारित तिथि जून-जुलाई 2023 में
पीएम किसान स्थिति 2023 ऑनलाइन जांच करें
कैसे जांचें मोबाइल नंबर, आधार नंबर या पंजीकरण नंबर के द्वारा
श्रेणी सरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in

पीएम किसान 14वीं किस्त Check करने हेतु आवश्यक दस्तावेज- 

  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर।
  • आधार कार्ड।
  • किसान पंजीयन नंबर।

PM Kisan Samman Nidhi 2023 Update – पीएम किसान 14th Installment Status

अब आपको पीएम किसान की 14वीं किस्त की स्थिति 2023 की check करने के लिए। आपको इस pm किसान योजना के होम पृष्ठ पर जाकर देखना होगा कि क्या यह किस्त आपके खाते में जमा हुई है या नहीं। जिसका इंटरफ़ेस इस प्रकार का होगा –

PM Kisan 14th Installment Status 2023




आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर या किसान पंजीयन नंबर की मदद से किस्त की स्थिति देख सकते हैं। यदि आपकी किस्त की स्थिति से पता चलता है कि राशि जमा हो गई है, तो आपको अपने बैंक से इसकी पुष्टि करनी होगी। इसके अलावा, आप अपने बैंक खाता का बैलेंस या स्टेटमेंट चक्क करे इसकी भी प्रक्रिया निचे बताई गई है घर बैठे मोबाइल से मिस्ड कॉल सुविधा के अनुसार चेक कर सकते है।

Kisan Registration Number के द्वारा PM  किसान 14th Installment स्टेटस चेक करे –

  • सबसे पहले होम पेज पर जाएं।
  • “Know Your Status” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। वहां, “Kisan Registration Number” और “Captcha” दर्ज करें।
  • “Get Reports” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पीएम किसान की 14वीं किस्त की स्थिति दिखाई जाएगी। आप देख सकेंगे कि क्या आपको किस्त जमा हुई है या नहीं।

Mobile Number के द्वारा PM किसान 14th Installment स्टेटस चेक करे –

  • इसके लिए पहले होम पेज पर जाएं।
  • Home Page पर, “Farmer Corner” सेक्शन में जाएं।
  • अब “Know Your Status” या “अपनी स्थिति जानें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। वहां, “Know Registration Number” पर क्लिक करें।




  • इसके बाद आपको Mobile Number का आप्शन चुने और दर्ज करे  “Get Mobile OTP” पर क्लिक करें। जिस तरह निचे दिखाया गया है –

PM Kisan 14th Installment Status 2023

  • अब आपको OTP का सत्यापन करे, सत्यापन करने के बाद आपको Registration Number मिल जायेगा।
  • वापस होम पेज पर “Farmer Corner” जाएं।
  • “Know Your Status” या “अपनी स्थिति जानें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। वहां, “Kisan Registration Number” और “Captcha” दर्ज करें।
  • “Get Reports” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पीएम किसान की 14वीं किस्त की स्थिति दिखाई जाएगी। आप देख सकेंगे कि क्या आपको किस्त जमा हुई है या नहीं।

Aadhar Number के द्वारा PM  किसान 14th Installment स्टेटस चेक करे –

  • इसके लिए  पहले होम पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर, “Farmer Corner” सेक्शन में जाएं।
  • “Know Your Status” या “अपनी स्थिति जानें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। वहां, “Know Registration Number” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Aadhar Number का आप्शन चुने और दर्ज करे  “Get Mobile OTP” पर क्लिक करें। जिस तरह निचे दिखाया गया है –

PM Kisan 14th Installment Status 2023.

  • पहले वापस होम पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर, “Farmer Corner” सेक्शन में जाएं।
  • “Know Your Status” या “अपनी स्थिति जानें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। वहां, “Kisan Registration Number” और “Captcha” दर्ज करें।
  • “Get Reports” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पीएम किसान की 14वीं किस्त की स्थिति दिखाई जाएगी। आप देख सकेंगे कि क्या आपको किस्त जमा हुई है या नहीं।

Bank balance ऐसे चेक करे अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से – 

नीचे दिए कुछ विभिन्न बैंकों के नाम और मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने बैंक खता के अनुसार इस नंबर  पर  मिस्ड कॉल कर के आप बैंक स्टेटमेंट जाँच सकते है:

बैंक का नाम बैंक बैलेंस चेक नंबर
Axis Bank 1800-419-5959
Andhra Bank +919223011300
Allahabad Bank +919224150150
Bank of Baroda +919223011311
Bhartia Mahila Bank +919212438888
Dhanlaxmi Bank +918067747700
IDBI Bank 1800-843-1122
Kotak Mahindra Bank 1800-274-0110
Syndicate Bank +919664552255
PNB (Punjab National Bank) 1800-180-2222
ICICI Bank 02230256767
HDFC Bank 1800-270-3333
Bank of India 02233598548
Canara Bank +919015483483
Central Bank of India +919222250000
Karnataka Bank 1800-425-1445
Indian Bank +919289592895
UBI (Union Bank of India) +919223008586
UCO Bank +919278792787
Vijaya Bank 1800-266-5555
YES Bank +919223920000
Karur Vysya Bank +919266292666
Federal Bank +918431900900
IOB (Indian Overseas Bank) +914442220004
South Indian Bank +919223008488
Saraswat Bank +919223040000
Corporation Bank 9289792897
Punjab & Sind Bank 1800-221-908
United Bank +919223173933
Dena Bank +919289356677
Bandhan Bank 1800-258-8181
RBL Bank 1800-419-0610
DCB Bank +917506660011
Kerala Gramin Bank +919015800400

 

सारांश

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में “PM किसान 14वी क़िस्त कैसे चेक करे” के बारे में विस्तार से यानि 3 तरीके से बताया है ताकि आप किसी भी हाल में अपनी PM किसान का पैसा जाँच कर सके। और इस योजना का लाभ ले सके और अपने दोस्तों को भी साँझा करे चूँकि आपका दोस्त भी इसका लाभ ले सके और अधिक योजना का लाभ पाने के लिए हमारे Telegram Channel Join करे धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here