Last Updated on September 3, 2023 by
Old Coin Sell: पुराने समय में पुराने सिक्को की चलन काफी था, लेकिन बीतते समय के साथ पुराने सिक्के चलना बंद हो गए! ऐसे सिक्को के बंद होने के बाद आज इसकी पहले से भी ज्यादा डिमांड देखी जा सकती है! ऑनलाइन वेबसाइट और खरीदारों जैसे लोग इन सिक्को के बदले अच्छी खासी रकम दे देते है! इन लोगो को पुराने सिक्को बेचकर, अच्छे पैसे कमाए जा सकते है!
अगर आप भी Old Coin बेचकर पैसे कमाना चाहते है तब आपको भी इन सभी सवालों का उत्तर पता होना चाहिए – Old Coin बेचने की शर्ते क्या क्या है? Old Coin में सबसे ज्यादा महंगे सिक्के कोन से है? Old Coin को कैसे बेच सकते हैं? इन सभी सवालों के उत्तर जानकार आप पुराने सिक्को को आसानी से बेच पाएंगे! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Old Coin Sell करना सीखेंगे!
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Old Coin क्या होता है?
पुराने टाइम में चलने वाले सिक्के, जिसका उपयोग किसी भी चीजो को खरीदने में किया जाता था! आज के समय में यह सिक्के भले ही ना चलते हो, लेकिन खरीदारी के मामले में इसकी डिमांड आज बढ़ गयी है! पुराने सिक्को में 5,10,20,50,100 रुपये पर अगर 786 नंबर लिखा हुआ है तब ऐसे सिक्के आपके लिए बहुत ही जादा कीमती हो सकते है!
डिमांड बढ़ने के कारण लोगो में Old Coin Sell कैसे करते है, जानने की जिज्ञासा भी बढ़ी है! उनकी जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए यहाँ सभी जानकारिया उपलब्ध करायी गयी है जानने के लिए पूरा पढ़े !
Old Coin में सबसे पुराने सिक्के कौन से है ?
भारत में सबसे पुराने सिक्के वे सिक्के थे जिसको पन्च चिन्हित सिक्को के नाम से जाना जाता था! पुराण, करसापान, पान नाम के सिक्के पुराने जमाने में चलते थे!
इन पुराने सिक्को में कुछ ख़ास अंक के रूप में प्रदर्शित सिक्को को बिकने वाली केटेगरी में रखा गया है!
पुराने सिक्को में कौन से सिक्के बिक सकते है –
- वर्ष 1885 में इस्तेमाल होने वाले पुराने सिक्के होना चाहिए !
- वह सिक्के जिनपर 786 नंबर प्रदर्शित होना चाहिए !
- क्रोस ईगल वाला तांबे का सिका होना चाहिए !
- 1Rs 2Rs 5Rs 10 Rs और 20 Rs के सिक्के अच्छी कीमत में आसानी से बिक सकते है।
Old Coin में सबसे ज्यादा महंगे वाले कौन से होते है
दुनिया का सबसे ज्यादा महंगा सिक्का अमेरिका का फ्लोइंग हेयर सिल्वर डॉलर है! एक कलेक्टर द्वारा 1 करोड़ डॉलर में खरीदा गया था जोकि उस समय भारतीय रुपये के हिसाब से 67 करोड़ रूपए होते थे!
कुछ अन्य सिक्को की कीमत –
- 1 रूपए का ब्रिटिश इंडिया का सिक्का लगभग 10 करोड़ रूपए में बिका था !
- 2 रूपए का सिक्का जिसपे राष्ट्रीय ध्वज बना था जोकि 1994 में जारी किया गया था इसकी कीमत quicker पर 5 लाख तक जारी की गयी थी!
- 5 रूपए का सिक्का जोकि इंडियन रेलवे पर 2003 में जारी किया गया था जिसकी कीमत quicker पर 2.70 लाख तक की गयी थी!
Old Coin बेचने की शर्ते क्या क्या है?
वैसे तो सिक्के बेचने का प्रोसेस कई वेबसाइट पर चला है, इसकी वजह से सिक्के लेने वाली वेबसाइट की अलग अलग शर्ते और पालिसी है जिसको जानने के लिए आपको उसकी वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा और शर्ते पढनी होंगी ! एक शर्त के तहत पुराना सिक्का ब्रिटिश डोमिनियन होना चाहिए !
Old Coin को कैसे बेच सकते हैं
पुराने सिक्के बेचने के लिए अनेके ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध है जैसे Olx , QUICKER , Coinbazaar.com , Ebay. निचे पुराने सिक्के को बेचने की प्रक्रिया दी गयी है आप पढ़ सकते है
Ebay और Olx पर Old Coin कैसे बेचे –
- सबसे पहले Ebay या Olx की वेबसाइट पर विजिट करना होगा !
- इसके बाद आपसे Email id या मोबाइल नंबर माँगा जाता है! जिसको डालकर लोगिंग करना होगा !
- लॉग इन करने के बाद आपको लिखी हुए कई केटेगरी दिख जायेगी जिसमे से आपको Coin Sell वाले Option पर जाना है !
- कॉइन सेल पेज पर आपको अपने सिक्के से सम्बंधित डिटेल और फोटो अपलोड करनी पड़ती है !
- इसके बाद आपको अपने सिक्के की कीमत भरनी पड़ती है और फिर सबमिट करना है!
- इसके बाद आपके द्वारा दी गयी डिटेल पब्लिक हो जायेगी ! अगर कोई आपके सिक्के को खरदना चाहे वह आपसे संपर्क कर सकता है! और इस तरह आपके सिक्के का सेल हो पायेगा !
Also Read: Sell old coins and notes: पुराना सिक्का बेचकर करोड़पति बने, अगर यह सिक्के आपके पास है तो यहां बेचे
Coin Bazaar App द्वारा एंड्राइड फ़ोन से Coin Sell करे-
- सबसे पहले आपको Coin Bazaar App डाउनलोड करना है!
- एप्प ओपन करने के बाद आपके सामने ईमेल पूछी जाती है आपको वहा अपनी ईमेल डाल देनी है !
- अगले स्टेप में आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा जाता है !
- रजिस्ट्रेशन में आपको Mr / Miss , First Name , Last Name डालना है ! और आगे बढ़ जाना है!
- उसके बाद आपको खुद का पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा! पासवर्ड डाले और आगे बढे !
- अगले स्टेप में आपको खुद का मोबाइल नंबर डालना है !
- उसके बाद आपको जन्म तिथि डालनी है !
- अब पैन कार्ड नंबर डाले !
- आखिर में रजिस्टर आप्शन पर क्लिक कर दें !
- रजिस्टर करने के बाद आपको यहाँ पर डैशबोर्ड में जाना होगा !
- यहाँ पर आपको स्टोर मेनेजर में जाकर अपने सिक्के से सम्बंधित सभी डिटेल और फोटो अपलोड कर देनी है !
- इसके बाद आपको सबमिट कर देना है इस तरह आपका सिक्का पब्लिक में बिकने के लिए शो हो जाएगा!
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने Old Coin के बारे में जाना और इसको किस तरह आप बेच सकते हो जाना ! अगर आपके पास इस तरह के पुराने सिक्के मौजूद है तब बिना देरी करे आप अपने सिक्को को लाखो में बेच सकते है और अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है !
FAQs
पुराने सिक्के में से कौन से सिक्के बिकते है?
ब्रिटिश शासन काल के सिक्के!
क्या पुराने सिक्के ऑनलाइन मोबाइल से बेका जा सकता है?
जी बिलकुल!
क्या लाखो में सिक्के बिकने पर कुछ पैसे वेबसाइट भी चार्ज करती है?
हां जी, क्यूंकि वह आपके सिक्के का पब्लिक विस्तार करती है!