Last Updated on July 21, 2023 by
जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी प्रकार की जमीन को खरीदने या बेचने से पहले तथा जमीन में कुछ काम कराने से पहले हमारे पास में उस जमीन का भू नक्शा होना आवश्यक है।
भू नक्शा किसी भी जमीन का वह दस्तावेज होता है जो जमीन के मालिक को उस जमीन पर मालिकाना हक साबित करता हैम जमीन का भू नक्शा देखने के लिए सरकार ने आजकल कई सारे ऑनलाइन पोर्टल शुरू किए हैं। राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर भू राजस्व विभाग के साथ मिलकर विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल शुरू किए हैं जिसके माध्यम से आप अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं।
जैसा कि पहले यह सारी सुविधा नहीं थी तब लोगों को भू नक्शा प्राप्त करने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके लिए उन्हें बार बार सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था।
ऐसे में लोगों का समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता था तथा साथ ही साथ कई बार समय पर काम ना होने की वजह से भूमि संबंधित काफी सारे काम रुक जाते थे। ऐसे में इन सारी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने अपने अपने स्तर पर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है, जहां भू राजस्व विभाग ने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर के साथ मिलकर राज्यवार पोर्टल शुरू किए हैं जिसके माध्यम से व्यक्ति अपनी जमीन का नक्शा घर बैठे ही देख सकता है।
यह नक्शा आवेदक अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से भी देख सकता है । आमतौर पर आवेदक के पास में भू नक्शा चेक करने के लिए खेत,गांव ,जिला, तहसील, राज्य इत्यादि की जानकारी होनी आवश्यक है।
योजना | भू नक्शा ऑनलाइन |
विभाग | भू राजस्व विभाग |
तकनीक | सेटेलाइट और ड्रोन तकनीक |
जरूरी जानकारी | खसरा नम्बर |
उद्देशय | किसानों को भूमि का नक्शा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाना |
वेबसाइट | Bhulekhbhunksha.in |
भू राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा सेवा
भू राजस्व विभाग ने जमीन के भू नक्शा को उपलब्ध कराने के लिए काफी आसान तरीके उपलब्ध कराएं हैं जिसकी मदद से किसान भूमि का नक्शा बेहद कम समय में डाउनलोड कर सकते हैं। यदि कोई किसान अपने खेत पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करना चाहता है तो किसान के लिए आवश्यक है कि उसके पास उसकी भूमि का नक्शा होना चाहिए। किसानों को भूमि का नक्शा प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े इसीलिए सरकार ने भूमि मानचित्र ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने शुरू कर दिए हैं। किसान अपनी भूमि का भू नक्शा आसानी से ऑनलाइन माध्यम से देख सकता है।
जमीन का नक्शा होता क्या है?
जमीन का नक्शा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो जमीन के मालिक का उस जमीन पर मालिकाना हक साबित करता है। यह नक्शा राज्य के पटवारी और इंजीनियर के द्वारा जमीन के प्रत्येक कोण का माप करने के पश्चात तैयार किया जाता है। वर्तमान समय में भू नक्शा बनाने के लिए सेटेलाइट का प्रयोग किया जाता है तथा ड्रोन तकनीक की मदद ली जाती है। इस तकनीक से त्रुटि रहित भू नक्शा बनाया जा सकता है।
भू नक्शे का उपयोग क्या है?
भूमि के नक्शे का उपयोग निम्नलिखित प्रकार से हो सकता है
- अपनी भूमि के दस्तावेज को कानूनी कागज के रूप में प्रस्तुत करने के लिए भू नक्शा काम आता है।
- वाद विवाद के समय जमीन की सीमाओं का निर्धारण करने के लिए भी यह भू नक्शा काम आता है।
- भूमि के क्षेत्रफल की गणना करने के लिए भू नक्शा काफी महत्वपूर्ण होता है।
- जमीन के दस्तावेजों में यदि किसी प्रकार का कोई बदलाव करना है तो भू नक्शा आवश्यक तौर पर होना जरूरी है।
- इसके अलावा यदि किसान को किसी प्रकार का जमीनी क्रय विक्रय करना है या अवैध कब्जे को हटाना है तो भु नक्शा होना जरूरी है।
देश के प्रत्येक राज्य के राजस्व विभाग ने भू नक्शा की अलग-अलग वेबसाइट लॉन्च की है।तमाम राज्यों की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप राज्यवार भू नक्शा देख सकते हैं। भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले नागरिक को अपने राज्य के भू राजस्व विभाग द्वारा बनाए गए पोर्टल पर लॉगइन करना होता है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपने राज्य के अंतर्गत अपनी भूमि का भू नक्शा देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है।
यह भी पढ़े :-
- भूमि का नक्शा कैसे निकाले
- 01 दिन में बनवाये आयुष्मान कार्ड, घर से अभी आवेदन करे
- Bandhan Bank Personal Loan: घर बैठे इस बैंक से तुरंत पाए 10 लाख तक लोन
भू नक्शा कैसे निकाले?
भू नक्शा देखने के लिए किसान को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले किसान को अपने राज्य के अनुसार भू नक्शा पोर्टल ओपन करना होगा।
- अब पोर्टल के होम पेज पर किसान को अपना स्टेट ,जिला ,तहसील ,गांव के नाम का चयन कर डिटेल पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात किसान के स्क्रीन पर नक्शा या मानचित्र दिख जाएगा।
- इसके पश्चात किसान को दाहिनी तरफ बने हुए इमेज वाले आइकन पर क्लिक करना होगा।
- इस आइकॉन पर क्लिक करते ही किसान के सामने उसकी भूमि का नक्शा आ जाएगा।
खेत का नक्शा डाउनलोड किस प्रकार निकाले?
यदि किसान को अपने खेत का नक्शा डाउनलोड करना है तो उसे निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले किसान को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना राज्य, जिले का नाम तहसील का नाम ,गांव का नाम सिलेक्ट करना होगा।
- इसके पश्चात उसे स्क्रीन पर गांव का नक्शा दिख जाएगा ।
- अब किसान को यहां अपना खसरा नंबर भरना होगा और खसरा नंबर भरते ही उसके सामने कुछ डिटेल आ जाएगी ।
- इन सारे विकल्प में से किसान को मैप रिपोर्ट को सिलेक्ट करना होगा।
- मैप रिपोर्ट सिलेक्ट करते ही किसान के सामने उसके खेत का नक्शा आ जाएगा।
- मैप के ऊपर किसान को डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करके किसान इस मैप को डाउनलोड कर सकता है और प्रिंट भी कर सकता है।
FAQs
खेत का नक्शा केंद्र सरकार का कौन सा विभाग बनाता है
भूमि का नक्शा केंद्र सरकार का भू राजस्व विभाग बनाता है।
वर्तमान समय में भूमि के नक्शे कौन सी तकनीक से बनाए जाते हैं
वर्तमान समय में सेटेलाइट और ड्रोन तकनीक का उपयोग भू नक्शे बनाए जाते हैं।
भू नक्शा किस लिए उपयोगी होता है
भू नक्शा अपने आप में एक कानूनी दस्तावेज होता है जिससे जमीन का मालिक कानूनी रूप से उस जमीन पर मालिकाना हक साबित कर सकता है, जिससे भविष्य में होने वाले वाद-विवाद से छुटकारा मिलता हैम
भु नक्षा मैप ऑनलाइन चेक करने के लिए क्या किसी प्रकार का शुल्क देना पड़ता है
जी नहीं भू नक्शा मैप ऑनलाइन चेक करने के लिए अथवा डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान जरूरी नहीं होता।