ITI Jobs Abroad : हर युवा भारती का सपना होता है कि वह भी विदेश जाकर लाखों कमाए और अपने जीवन स्तर को उच्च बनाएं। नई-नई तकनीको को सिख कर अपने करियर को आगे बढ़ाएं। दोस्तों, यदि आप भी दसवीं कक्षा पास करके विदेश जाना चाहते हैं और लाखों कमाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के जरिए यह जानेंगे कि किस प्रकार आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।
यहां आपको ITI Jobs Abroad के बारे में पुरे विस्तार से बताया जाएगा। इस आर्टिकल के जरिए आपको ITI Jobs Abroad के बारे में जानकारी तो दी जाएगी साथ ही साथ ITI करने के लिए क्या-क्या योग्यता का होना अनिवार्य है इस बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी जिससे कि आप ITI का कोर्स करके विदेश जाकर लाखों में कमाई कर सके।
WhatsApp Group | Join Now |
WhatsApp Channel | Click here to Follow |
ITI Jobs Abroad-10वीं और + ITI पास करे और विदेश जाकर लाखो रुपए कमाने का मौका
वैसे तो आपने देखा होगा कि कई भारतीय ITI करने के बाद भारत में ही रहकर नौकरी करते हैं लेकिन, यदि यही ITI का कोर्स करने के बाद विदेश में जाकर नौकरी करते हैं तो आप लाखों में कमाई कर पाते हैं।
हर कोई चाहता है कि वह अपने करियर के जरिए बहुत अच्छा पैसा कमाए और खुद को आगे बढ़ाएं तो अगर आपको ITI कोर्स करके विदेश जाने का मौका मिले और नौकरी करके लाखों कमाने का मौका मिले तो आपको यह सुनहरा मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना है।
यह हम सब जानते हैं कि यहां के मुकाबले विदेश में आपको आपके काम का भारत की अपेक्षा ज्यादा पैसा मिलता है तो आप विदेश में जाकर इस काम को करके अपना फ्यूचर बिल्ड कर सकते हैं। यहा हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक सारी जानकारी देंगे।
ITI Jobs Abroad में सैलेरी कितनी मिलती है ?
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जितना पैसा आप ITI करने के बाद नौकरी पाकर भारत में कमा सकते हैं उससे दुगना पैसा आप विदेश में जाकर इसी कोर्स के जरिए नौकरी पाकर कमा लेते हैं। जैसे फीटर या इलेक्ट्रिशियन कि job आप दुबई में कर सकते हैं यदि आप दुबई में इस पोस्ट के लिए कार्यरत होंगे तो आपको 5,85,000 सऊदी रियाल एक साल में मिल जाता है जिसको अगर हम भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करें तो 12 लाख 95 हजार 1 साल की कमाई होती है। तो दोस्तों, आप इसी से यह अंदाजा लगा लीजिए की भारत की अपेक्षा विदेश में जाकर ITI के जरिए jobs करके आप कितना अच्छा पैसा कमा सकते हो।
ITI Jobs Abroad के लिए ITI करने के लिए क्या योग्यता होती है?
अगर आप भी ITI करके विदेश में जाकर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ITI करना आवश्यक है जिसके लिए आपके पास योग्यताएं होनी चाहिए क्योंकि अगर आप योग्यता में परिपूर्ण होगे तभी आप ITI करके विदेश में जाकर लाखों कमा पाओगे। तो इसके लिए योग्यता निम्न है
- आपका 10वी पास होना अनिवार्य है।
- आपका का 10वीं कक्षा में 40% अंक होना जरूरी है।
- गणित आपका मुख्य विषय होना जरूरी होना चाहिए।
- आपकी उम्र का 14 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
ITI के लिए फीस क्या होती है
ITI के अंतर्गत प्रत्येक राज्य और संस्था के अनुसार ITI के लिए अलग-अलग फीस होती है। यह बात आपकी इस पर भी निर्भर करती है कि आप ITI किस तरह की संस्था से कर रहे हैं अगर आप सरकारी संस्था से ITI कर रहे हैं तो आपको कम फीस लगती है लेकिन, यदि आप प्राइवेट संस्था से ITI कर रहे हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा फीस देनी होती है। वैसे अनुमानित किया जाए तो 1 साल के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए कम से कम 13000 रुपए से 16000 रुपए तक आपको जमा करना पड़ता है।
सम्बंधित पोस्ट: TATA Scholarship Online Apply 2023 : विद्यार्थियों के लिए टाटा स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, 12,000 से 50,000 तक मिलेगा स्कॉलरशिप,
ITI Jobs Abroad के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया
- अगर आप ITI कर चुके हैं तो सरकारी विभागों और कार्यालय की तरफ से भी आप ITI Jobs Abroad के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- यहां पर आप काफी सारी Trustable Job Portals से ITI Jobs Abroad के लिए अप्लाई कर सकते हैं और विदेशों में जाकर लाखों कमाने का मौका पा सकते हैं।
FAQs
- ITI electrician के लिए विदेश में कितनी सैलरी है?
ITI electrician की सैलरी विदेश में लगभग 4 लाख से लेकर 5 लाख रुपए सालाना है
- ITI के बाद कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?
ITI के छात्र रेलमार्ग, राज्य-विशिष्ट PWD, BSNL, IOCL, ONGC में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। ITI छात्रों के लिए BSF, CRPF, भारतीय नौसेना, भारतीय सेना और अन्य अर्धसैनिक बलों में नौकरी के पा सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, अपने इस आर्टिकल के जरिए जाना कि किस तरह से ITI करके आप इतना पैसा भारत में रहकर नहीं कमा सकते जितना कि आप विदेश में जाकर कमा सकते हैं। तो अपने करियर को बिल्ड करने के लिए और अपना करियर सेट करके ITI की फील्ड में आगे बढ़ाने के लिए आपको देश से बाहर निकलना चाहिए और इस सुनहरे मौके को हासिल करके लाखों कमाने का अवसर खोना नहीं चाहिए।