India Post Supervisor Vacancy 2023: भारतीय डाक विभाग में निकली सुपरवाइजर की नई भर्ती, आवेदन प्रक्रिया जाने

Last Updated on September 6, 2023 by Raj

India Post Supervisor Vacancy 2023: अगर आप युवा उम्र में ही सरकारी नौकरी के इच्छुक है  तो India Post Supervisor आपके लिए अच्छा अवसर है! यह पोस्ट भारतीय डाक सेवा से सम्बंधित है! भारतीय डाक विभाग में कार्यकर्त्ता के कार्यो पर निगरानी रखना ही Post Supervisor का मुख्य काम है ! India Post के लिए योग्यता, और आवेदन की पूरी प्रक्रिया जाने के लिए पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े! 




India Post Supervisor Vacancy 2023

भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत कर्मचारी की देखरेख का भार एक Post Supervisor के ऊपर होता है! इस भर्ती  का आरंभ  20 जुलाई 2023 से हो चुका है! आवेदन की आखिरी तिथि तक इस ऑफलाइन फॉर्म को जमा करना अतिआवश्यक है जोकि 16 September 2023 है !




अगर आप इसके ऑफलाइन फॉर्म के बारे में जानकारी चाहते है तो आप नीचे बताये गए ऑफलाइन आवेदन विधि को पढ़ सकते है!  

WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

India Post Supervisor के लिए योग्यता और महत्वपूर्ण बाते 

India Post Supervisor 2023 के लिए कुछ जरुरी बाते और योग्यताये निर्धारित है, जिसको जानना आपके लिए बेहद जरुरी है! इन सभी बातो को जानने के बाद आप सही तरीके से और समय पर  इस भर्ती को अप्लाई कर सकते है! निचे टेबल में सभी जरुरी बाते बताई गयी है !




महत्वपूर्ण तथ्य

                            विवरण

पोस्ट का नाम Indian Post Supervisor 2023
आवेदन की आरंभ तिथि 20 July 2023
आवेदन की आखिरी तिथि 16 September 2023
आवेदन का रूप Offline
आयु सीमा 22 – 30 year
शिक्षा योग्यता Any Degree / Diploma in mechanical / Engineering in Automobile and Experience

India Post Supervisor जरूरी दस्तावेज

भारत सरकार द्वारा इस सरकारी जॉब के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निर्धारित किए गए है जिसका आपके पास होना अनिवार्य है नीचे टेबल में लिखे दस्तावेज आप पद सकते है ।




  • 12th पास मार्कशॉट/ स्नातक डिग्री।
  • अनुभव प्रमाणपत्र।
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • जाती सत्यापित प्रमाणपत्र।
  • आधार कार्ड।

India Post Supervisor के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

Indian Post Supervisor भर्ती के लिए कुछ प्रोसेस निर्धारित किए गए है, जिनका पूरा करना अनिवार्य है 

Competitive Trade Test

इस तरह के टेस्ट में लिखित परीक्षा होती है, जिसके अंक सवालों के अनुसार निर्धारित होते हैं। अगर आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तब आप अगले पड़ाव, इंटरव्यू तक पहुंच पाते हैं।

Interview 

अगर आपने इसके एग्जाम को क्लियर कर लिया है तो आपको इंटरव्यू वाले राउंड में जाना पड़ता है, जहां पर सुपरवाइजर से रिलेटेड हर क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिससे आपकी स्किल और स्ट्रेंथ को चेक किया जाता है।




Document Verification 

एग्जाम और इंटरव्यू पास करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है। अगर डॉक्यूमेंट पूरी तरह से सही है तब आपको इस भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

India Post Supervisor Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करे 

अगर आप इंडिया पोस्ट सुपरवाइजर के लिए आवेदन करना चाहते है तो जानकारी के लिए बताना चाहेगे यह आवेदन ऑफलाइन होगा! निचे दिए गए विभिन्न चरणों का उपयोग करके आप अपने फॉर्म को पूरा कर पायेगे आइये आगे जाने –

  • सबसे पहले आपको India Post Supervisor PDF Form को डाउनलोड करना पड़ता है !
  • अब आपको इस पीडीएफ को पढ़ते हुए आखिरी पेज पर जाना है जहां पर आपको फॉर्म भरने को मिलता है। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है 
  • इस पेज को साइबर कैफे से प्रिंट निकलवा ले।
  • अगले स्टेप में आपने जो भी डॉक्यूमेंट फॉर्म में पढ़े थे, उनको एकत्रित कर के इस फॉर्म के साथ संलग्न करके फॉर्म को अच्छी तरह भर ले ।
  • सब कुछ तैयार करने के बाद आपको यह फॉर्म जारी किए गए अधिकारित पते पर जमा करा देना है।

इस तरह से आपका आवेदन अप्रूवल में चला जाएगा ।




निष्कर्ष 

अभी आपने इस पूरे आर्टिकल में India Post Supervisor Vacancy 2023 के बारे में पूरी जानकारी ग्रहण करी। जो युवक सुपरवाइजर की पोस्ट में अपना भविष्य बनना चाहते है, उन लोगो के लिए यह एक अच्छा सरकारी जॉब ऑफर है। अगर इस नौकरी से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या जवान है तो कमेंट में बताना या पूछना ना भूले ।

Also Read: SSC JHT Vacancy 2023 : कर्मचारी चयन आयोग ने JHT पदों पर नई नोटिफिकेशन जारी की, यहाँ से करना होगा Apply

FAQs

1. India Post Supervisor के लिए आयुसीमा क्या है?

22 से 30 वर्ष।

2. India Post किस विभाग की भर्ती है?

भारतीय डाक निरछण विभाग।

3. India Post Supervisor के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? 

इस फॉर्म आरम्भ 20 जुलाई 2023 से हो चुका था, 16 सितंबर 2023 को शाम 5 बजे तक इस फॉर्म का आखिर टाइम रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here