Last Updated on September 19, 2023 by Raj
IGNOU Admission: द्वारा जुलाई के सत्र के लिए यूजी और पीजी कोर्सों के लिए Admission का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। जो भी आवेदक Admission के लिए इच्छुक है वह 15 मई 2023 से लेकर 20 सितंबर 2023 तक इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो छात्र यूजी कोर्सेज में Admission लेना चाहते हैं उन्हे सभी जरूरी पात्रता को पूरा करना होगा। आवेदन करने के लिए प्रत्येक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ₹300 रखी गई है।
यहां पर अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, सर्टिफिकेशन कोर्स में Admission के लिए मौजूद होंगे। Admission की प्रक्रिया के लिए इस विश्वविद्यालय में अलग-अलग के लिए मेरिट और प्रवेश परीक्षा के जरिए चयन किया जाएगा । चयन करने की प्रक्रिया को विश्वविद्यालय के नियमों और कायदों के अनुसार किया जाएगा।
M.A. , M.COM, MSE, MCA, B.A. , BBA, B.AID जैसे जितने भी प्रसिद्ध कोर्सेज है वह IGNOU द्वारा प्रचलित किए जाते हैं। सभी स्टूडेंट अपनी योग्यता के अनुसार कोई भी कोर्स चुनकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फिलहाल IGNOU में अप्लाई करने के लिए लास्ट तारीख 10 सितंबर 2023 है।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
जो भी आवेदक IGNOU में Admission करने के लिए उत्साहित हैं वह IGNOU की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको IGNOU Admission जुलाई 2023 में रजिस्ट्रेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, शैक्षिक योग्यता जैसे सभी जानकारियां विस्तार में दी जाएंगी।
IGNOU Admission जुलाई सीजन 2023-24 की जरूरी तारीख
जो भी आवेदक IGNOU में किसी भी कोर्स में Admission लेना चाहते हैं उनके लिए जो जरूरी तिथियां है वह हम आपको बताएंगे और आवेदन के समय यह बात जान लेना आवश्यक है कि कुछ कोर्सेज में Admission के समय एंट्रेंस एग्जाम याने की प्रवेश परीक्षा रखी जाती है। इसीलिए कोर्स चुनने से पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है।
आवेदन की शुरू की तारीख | 15 मई 2023 |
आवेदन की आखरी तारिक | 10 सितंबर 2023 |
certificate course के लिए आवेदन की अंतिम तारिक | 10 सितंबर 2023 |
Entrance exam के base पर Admission courses :
1. बीएड प्रवेश परीक्षा
आयोजन | तारीख |
आवेदन की शुरू की तारीख | जून 2023 के तीसरे हफ्ते में |
आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख | जुलाई 2023 के पहले हफ्ते में |
एडमिट कार्ड मिलने की तारीख | जुलाई 2023 के दुसरे हफ्ते में |
प्रवेश परीक्षा | जुलाई 2023 के आखरी हफ्ता |
रिजल्ट allowance | जल्दी ही बताया जाएगा |
2. एमफिल & पीएचडी
आयोजन | तारीख |
आवेदन की शुरू की तारीख | जुलाई 2023 |
आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख | जुलाई 2023 |
एडमिट कार्ड मिलने की तारीख | जुलाई 2023 |
प्रवेश परीक्षा | जुलाई 2023 |
3. बीएससी नर्सिंग
आयोजन | तारीख |
आवेदन की शुरू की तारीख | जुलाई 2023 |
आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख | अगस्त 2023 |
प्रवेश परीक्षा | सितंबर 2023 |
Educational qualification के base पर admission courses
मास्टर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता
- बैचलर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता
बीए और बीबीए – जो अभ्यर्थी 12वीं पास कर चुके हैं वो बीए बीबीए कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बीएससी – वह व्यक्ति जिसने बारहवीं कक्षा science के साथ पास की है वह बीएससी कोर्स में Admission ले सकता है।
बीकॉम- वह अभ्यर्थी जिसने 12वीं कक्षा पास कर चुका है और बीकॉम में Admission लेने का इच्छुक है तो वह केवल 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बीसीए- जो अभ्यर्थी जिसने 12वीं कक्षा पास गणित विषय के साथ की है वह बीसीए कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता है।
B.ed- यदि कोई आवेदक बीएड को लेना चाहता है तो उसके बैचलर, मास्टर इन साइंस, सामाजिक विज्ञान, कॉमर्स में कम से कम 50% अंक हासिल किए हो या फिर किसी स्पेशलाइजेशन में बीई / बीटेक को 55% अंको के साथ पास किया होना अनिवार्य है।
मास्टर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता
MA- आवेदक ने कोई भी subjuct से graduation की होनी चाहिए।
MMC- आवेदक ने संबंधित विषय में बीएससी ग्रेजुएशन की वह एमएससी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता है।
एम कॉम- वह आवेदक जिसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो वह एमकॉम के लिए Admission ले सकता है साथ ही बीकॉम में ग्रेजुएशन किया हुआ होने से उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
एमबीए- अभ्यर्थी ने ग्रेजुएट या सीएसीएस किया हो और 50% से ज्यादा नंबरों से पास हुआ हो वह एमबीए कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता है।
एमसीए- जिस अभ्यर्थी के पास graduation या फिर 12वीं में गणित विषय से पढ़ाई की हो वह एमसीए कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता है।
एमटेक- वह अभ्यर्थी जिसने किसी विषय में स्पेशलाइजेशन में बीटेक किया है वह एमटेक कोर्स कर सकता है।
IGNOU Admission 2023 : Application form
जो भी अभ्यर्थी IGNOU के जरिए कोई भी कोर्स करना चाहता है उसे सर्वप्रथम IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है साथ ही साथ जिस कोर्स में एंट्रेंस परीक्षा की जरूरत होती है वहां पर कोर्स में अप्लाई करने के लिए एनटिए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन कर्ता को आवेदन फॉर्म भरने से पहले सारी जरूरी जानकारी को सही-सही भरना है।
- अब आपको जो भी जरूरी दस्तावेज है उन्हें यहां अपलोड करना है।
- सभी चीजों को सही सही भरके आपको सबमिट पर क्लिक करके एप्लीकेशन फीस जमा करनी है।
- एप्लीकेशन फॉर्म भर जाए उसके बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है और इसे भविष्य के लिए संभाल कर रखना है।
Application fees
आवेदन कर्ता को B.Ed कोर्स के आवेदन के लिए 600 कि fees जमा करनी होगी और बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए ₹1000 आवेदन fees जमा करनी आवश्यक है।
IGNOU 2023 : Admit card
- IGNOU के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदक को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।
- वह course जिसके लिए किसी तरह की एंट्रेंस एग्जाम नहीं है उसका एडमिट कार्ड लेने के लिए IGNOU की वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- विधयार्थी को परीक्षा के लिए साथ में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठना वर्जित है।
IGNOU प्रवेश परीक्षा 2023 : Result
- जो आपने एंट्रेंस परीक्षा दी है उसके कुछ दिन बाद विश्वविद्यालय आपको उसका रिजल्ट जारी कर देता है।
- जो आवेदक एंट्रेंस एग्जाम पास कर जाता है वह Admission के अगले प्रोसेस में चला जाता है जिसमें कि आगे उसे काउंसलिंग, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन कराना होता है।
- एंट्रेंस एग्जाम में विद्यार्थियों के रिजल्ट के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाई जाती है यदि आप का मेरिट लिस्ट में नाम है तो आप पास माने जाते हैं।
4.वो courses जिसमे admission के लिए एंट्रेंस एग्जाम नहीं होते हैं उसके लिए Admission की मेरिट लिस्ट उनकी पिछली परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर बनाई जाती है।
Also Read:
- PM Vishwakarma Yojana Loan 2023 : मात्र 5% पर भारी सब्सिडी के साथ ₹3,00,000 तक का लोन पाए, पूरी जानकारी देखे
- Traffic Challan Maaf 2023 : अब घर बैठे आधे से कम कीमत पर ट्रैफिक चालान माफ कराए, जाने कैसे करें चालान का पेमेंट
IGNOU Admission 2023 : counselling
जिन अभ्यर्थियों का एंट्रेंस एग्जाम पास करके मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता है उसके बाद उन छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है । काउंसलिंग होने के बाद में अभ्यर्थी विद्यालय या उससे जुड़े हुए कॉलेज में अपने चुने हुए कोर्स के लिए Admission पा लेता है।
काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
- फोटोग्राफ और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि
- 10वी की मार्कशीट
- 12वी की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन मार्कशीट (यदि आप मास्टर कोर्स में Admission लेने जा रहे है)
FAQs
- IGNOU अपने स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित करता है?
IGNOU के लिए Admission के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित करती है।
- IGNOU में Admission लेने के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं ?
IGNOU में Admission लेने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
- IGNOU में आप अपनी एप्लीकेशन फीस कैसे जमा करते हैं?
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन किस जमा की जाती है।
- IGNOU में Admission कब होता है?
IGNOU में Admission साल में दो बार आयोजित होता है IGNOU ऑनलाइन Admission का प्रोसेस जुलाई और जनवरी में आयोजित किया जाता है।