Free CTS Courses List 2023: क्राफ्टमैन बनना चाहते है तो यहाँ से डाउनलोड करे CTS लिस्ट

Free CTS Course 2023 : बेरोजगारी, लोगो में शिक्षा की कमी, कमजोर आर्थिक स्तिथि को देखते हुए 1950 में CTS Craftsman Training Scheme ( शिल्पकार प्रशिक्षण योजना ) की शुरुवात की गयी थी !  शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए और ITI विभाग को एक नई दिशा देने के लिए इसकी शुरुवात हुई। इस कोर्स के लिए योग्यता, और कोर्स लिस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आखिर तक पढ़ना ना भूले।




Free CTS Courses क्या है?

Craftsman Training Scheme मतलब शिल्पकार प्रशिक्षण योजना। CTS के अंतर्गत आप फ्री में अनेकों कोर्स का लाभ उठा सकते है! CTS कोर्स में उपलब्ध कोर्स के बारे में  सभी जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उपलब्ध कराई गई है जिसे आप देखकर समझ सकते है।




CTS के जरिए अनेकों अभ्यार्थी को फायदा पहुंचा है इसलिए आप भी इन फ्री कोर्स का फायदा उठाकर अपने कैरियर को सफलता की ऊंचाई तक ले जा सकते है । इससे पहले आपको इस कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण बाते जाननी बेहद जरूरी है। आगे हम इसके अन्य मुद्दों पर बात करेंगे।

WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

Free CTS Courses के लिए योग्यता और महत्वपूर्ण बाते  

Free CTS Courses के लिए आपके पास शुरू में कुछ योग्यताओं का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसके होने पर आप आसानी से इस कोर्स का लाभ उठा सकते है। नीचे दी गई टेबल में योग्यताएं बताई गई है उन्हे देखे।




कोर्स अवधि 6 महीने से 2 वर्ष
शिक्षा न्यूनतम 10th Pass
उम्र 18 से 20 वर्ष  
विकलांगता विकलांग ना हो
दस्तावेज न्यूनतम 10th की अंकतालिका
कोर्स प्रकार ट्रेनिंग कोर्स  

Free CTS Courses List 2023 

Free CTS Course  के तहत उपलब्ध लिस्ट या सूचि जिसमे पुरे कोर्स के बारे में अच्छे से विवरण है ! बदलते समय के अनुसार इस सूची में सभी कोर्स अपडेट होते रहते है, जिसके बारे में आपको ऑनलाइन इसे देखना पड़ता है! 




प्रशिक्षण महानिदेशालय (Directorate General Of Training) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप इस लिस्ट की पूरी जानकारी हासिल कर सकते है। अगर आपको इसकी लिस्ट देखने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आगे इस आर्टिकल में लिस्ट को कैसे देख सकते विस्तार से बताया गया है ।

Free CTS Courses List 2023 कैसे देखे और डाउनलोड करे?

अगर आपने CTS के बारे में सभी जानकारिया पढ़ ली, तो आपके मन में कोर्स को जानने की जिज्ञासा भी बढ़ी होगी! हम आज यहाँ पर आपको Free CTS Courses List को देखने और उसे डाउनलोड करना सिखायेंगे!




  • Free CTS Courses List 2023 को देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के पेज पर जाना होगा !

Free CTS Courses List 2023

  • वेबसाइट के पहले पेज पर ही आपको ऊपर Schemes/ Programmes का आप्शन दिखाई देगा।

Schemes/ Programmes

  • अगले स्टेप में आपको इसकी Subcategory में जाना है जोकि Schemes For Training नाम से होगा। 




  • इसके बाद आपको CTS Category सबसे ऊपर दिख जाएगी, उसपे क्लिक करे, जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।

 CTS Category

  • अगला पेज आपके सामने खुल जाएगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है !

List Of CTS Course

  • अब यहां नीचे  आपको List Of CTS Course का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसे क्लिक कर के अगले पेज पर चले जाना है।
  • अगला पेज खुलने पर आपको वहा अपनी आवश्यकता अनुसार कोर्स का टाइम और कोर्स टाइप चुनना होता है जैसा की आप नीचे चित्र में देख सकते है। इसके बाद आप सबमिट कर कर सकते है।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने अपनी चुनी गई जानकारी के हिसाब से सभी कोर्स की लिस्ट आपके सामने दिखने लगेगी।
  • अब आप इस लिस्ट में से अपनी पसंद का कोई कोर्स चुने और उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखने लगेगा, अब आप उस फाइल को डाउनलोड कर सकते है ।

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में अब तक Free CTS Course 2023 के बारे में सभी जानकारी हासिल की, साथ में आपने इसकी लिस्ट को देखना और डाउनलोड करना भी सीखा । लिस्ट डाउनलोड करने के बाद  आप उसमे कोर्स का पुरा इंडेक्स देख सकते है। इस इंडेक्स के हिसाब से ही आपको पूरा कोर्स और ट्रेनिंग कराई जाती है।

FAQs

CTS का फुलफॉर्म और इसकी हिंदी क्या है ?

Craftsman Training Scheme ( शिल्पकार प्रशिक्षण योजना)।

एक अनुभवी CTS कर्मचारी की वार्षिक सैलरी कितनी है ?

4 लाख से ज्यादा ।

Free CTS Courses List में क्या होता है?

इसमें कोर्स की पूरी इंडेक्सिंग मौजूद होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here