Free B.ED Course in India : शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, अब फ्री में करें मनचाहा बी.एड कोर्स, जानें क्या हुआ पूरी अपडेट

Last Updated on September 23, 2023 by Raj

Free B.ED Course in India: आज क समय में भारत में ऐसे कई लोग हैं जो अपना करियर एक टीचर के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं। टीचर बनने के लिए पहले B.ED Course को करना होता है। लेकिन बी.एड कोर्स की फीस बहुत ही अधिक होने के कारण कई लोगों का टीचर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। आपका सपना पूरा नहीं होगा, ऐसा सोच कर आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप Free B.ED Course in India कर सकते हैं।

WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

Free B.ED Course in India

Free B.ED Course in India:  All Details 

आर्टिकल का नाम  Free B.ED Course in India All Details
कोर्स  B.ED
कौन आवेदन कर सकता है  सभी भारतीय 
कोर्स अवधि  2 साल 
डिग्री का प्रकार  स्नातक 
आवेदन मोड  ऑनलाइन 

B.ED Course क्या होता है?




बीएड का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है, जिसे आमतौर पर लोगों के द्वारा बीएड कहा जाता है। बी.एड कोर्स उन आवेदकों के लिए फुल टाइम दो साल का कोर्स होता है जो शिक्षण को अपने करियर के रूप में चुनना चाहते हैं। स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक ऑर्गनाइजेशन में शिक्षण में करियर बनाने वालों के लिए बीएड कोर्स सबसे महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक होता है।

B.ED Course को क्यूं चुने

देश के स्कूल, कॉलेजों में एक अच्छे शिक्षक की मांग में कभी कमी नहीं आती है। जैसे-जैसे देश में लोगों की जनसंख्या बढ़ती जाएगी, उसी के साथ ही छात्रों को पढ़ाने के लिए अधिक शिक्षकों की मांग भी बढ़ती जाएगी। बी.एड की डिग्री लेने से एक व्यक्ति को करियर के कई अवसर मिलते हैं। शिक्षण के क्षेत्र में बड़ी संख्या में नौकरियां हैं।

B.ED Course के लिए पात्रता मानदंड

बी.एड पात्रता मानदंड आवेदन करने वाले संस्थान के आधार पर अलग-अलग होते हैं।

  • अगर आप B.ED Course के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम जैसे विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी या पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • बीएड प्रवेश लेने के इच्छुक लोगों को अपने स्नातक में कम से कम 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड का स्कोर होना चाहिए।




  • जो उम्मीदवार बी.एड डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए कोई विशिष्ट ऊपरी या निचली आयु सीमा नहीं है।

B.ED Course के लिए जरूरी स्किल्स 

भारत में बैचलर ऑफ आर्ट्स या बी.एड डिग्री के लिए छात्रों को अकादमिक और व्यावसायिक रूप से सफल होने के लिए बहुत सारे कौशल विकसित करने की आवश्यकता होती है। शिक्षण और अनुसंधान कौशल कुछ सबसे महत्वपूर्ण कौशल हैं जो बी.एड डिग्री के लिए महत्वपूर्ण हैं।

  • Creativity
  • Communication skills
  • Visualization
  • Presentation skills
  • Command over language
  • Critical thinking

Free B.ED Course में अप्लाइ करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणित करने वाले सभी प्रमाणपत्र और मार्कशीट्स की फोटोकॉपी 
  • अनुसंधान दस्तावेज़
  • फीस रसीद
  • सिफारिश पत्र
  • बैंक विवरण
  • निवासी प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटोग्राफ

B.ED Course के बाद करियर Opportunities

अगर आप अपना करियर एक टीचर के रूप में चुनना चाहते हैं तो इस करियर के लिए बी.एड एक बुनियादी आवश्यकता है। बीएड करने के बाद आप कई करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं। जोकि इस प्रकार से हैं।

टीचर: एक टीचर होना वह पेशा होता है जो दूसरों के साथ आपनी विशेषज्ञता, स्किल्स और जानकारी को बांटता है, आमतौर पर स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय जैसी जगाहों पर एक टीचर की मुख्य जिम्मेदारियाँ सीखने को प्रोत्साहित करना, छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में सहायता करना और नए कौशल, विज़न और उनके ज्ञान को विकसित करना होता है।

प्राइवेट ट्यूटर: एक प्राइवेट ट्यूटर वह व्यक्ति होता है जो छात्रों को स्कूल के बाहर व्यक्तिगत रूप से पढ़ने में मदद करता है। छात्रों को अपने स्कूल के कोर्स को बेहतर ढंग से समझने और अच्छा रिजल्ट लाने में प्राइवेट ट्यूटर की बहुत अधिक भूमिका रहती है।

एजुकेशनल कन्सल्टन्ट: एक एजुकेशनल कन्सल्टन्ट एक विशेषज्ञ होता है जो शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में सहायता चाहने वाले लोगों को सहायता व मार्गदर्शन प्रदान करता है।

B.ED Course फ्री में कैसे करें 

अगर आप बीएड कोर्स को फ्री में करना चाहते है तो यहां हुमने कुछ ऐसे संस्थानों के नाम बताए हैं जो फ्री में इस कोर्स को करवाते हैं। इन संस्थानों में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Tata Trust Scholarship for B.Ed. and D.Ed. Students
  • Vidyasaarathi MPCL Scholarship
  • CARE Rating Scholarship Scheme
  • UGC Emeritus Fellowship और
  • Widow-Abandoned Chief Minister (B.Ed.) Sambal Yojana

Free B.ED Course in India में अप्लाइ कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको हमारे द्वारा ऊपर बताई गई किसी भी संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको उसके होम पेज पर Click Here to Apply For B.Ed Scholarship Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।




  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक ऐप्लकैशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब इस फॉर्म मैं मांगी गई सभी जानकारी को आप एकदम सही-सही व ध्यानपूर्वक भरें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • यह अब हो जानें के बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।

B.ED Course करने के बाद मिलने वाली सैलेरी 

बीएड कोर्स करने के बाद आपकी सैलेरी पोस्ट के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

ऑनलाइन ट्यूटर 16,000 रुपए 
एजुकेशनल कन्सल्टन्ट 20,000 रुपए 
टीचर  25,000 रुपए 
रिसर्चर  30,000 रुपए 
प्राइमेरी स्कूल टीचर  40,000 रुपए 

टॉप 10 बीएड कॉलेग इन इंडिया

  • APB Government Post Graduate College, Agastyamuni
  • Agra College, Agra
  • aligarh Muslim University Malappuram Centre, Malappuram
  • BBM College, Okari
  • BJB Autonomous College, Bhubaneswar
  • BPS Institute of Teacher Training a
  • Anugrah Narayan College, Patna
  • Ewing Christian College, Allahabad
  • Jamshedpur Cooperative College, Jamshedpur
  • nd Research, Sonipat
  • Baharagora College, Baharagora

निष्कर्ष 

इस लेख में हुमने आपको Free B.ED Course in India All Details के बारे में जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी लाभदायक लगी हो या यह आपके किसी उपयोग में आई होतो इसे अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here