Bihar Police Recruitment 2024 :- बिहार पुलिस ने इस साल 21391 सिपाही और 1288 दरोगा के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय में अगले साल यानी 2024 में 24269 पदों पर बहाली पर लेकर तैयारी शुरू कर दी है । पुलिस मुख्यालय ने इन पदों को भरने के लिए गृह विभाग से स्वीकृति मांगी है। गृह विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही अगले साल चयन प्रक्रिया की तैयारी इन पदों पर शुरू कर दी जाएगी । इस जानकारी को शुक्रवार को बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी।
एडीजी मुख्यालय के ए एस गंगवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया कि बिहार पुलिस में अगले साल 24269 पदो पर नियुक्तियां शुरू होगी। एडीजी ने यह बताया कि सभी पदों के लिए अब तक 21391 सिपाही का विज्ञापन निकाला जा चुका है जिसके लिए लिखित परीक्षा 17 और 15 अक्टूबर को होगी। नवंबर तक लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद फिजिकल परीक्षा लेकर 26 जनवरी 2024 तक नियुक्ति पत्र दिए जाने के बारे में सोचा जा रहा है। इसी तरह 1275 दरोगा की बहाली को लेकर बिहार पुलिस सेवा आयोग की भर्ती के बारे में बात की गई है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में इसकी बहाली का विज्ञापन जारी करने की संभावना बताई जा रही है।
WhatsApp Group | Join Now |
WhatsApp Channel | Click here to Follow |
Bihar Police Recruitment 2024 कुल पद संख्या
कुल पद | 24269 |
कांस्टेबल व समकक्ष | 19469 |
कांस्टेबल ड्राइवर | 2800 |
दरोगा की समकक्ष | 2800 |
राज्य की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की जरूरत को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों के लिए नियुक्ति की थी। इनमें जनसंख्या के आधार पर सीधी नियुक्ति के 49447 में 24269 पदों पर नियुक्ति के लिए गृह विभाग से सहमति मांगी गई है।
योग्यता के नियम
- कांस्टेबल के पद के लिए 12वीं पास होना आवेदक का अनिवार्य है इसके अंतर्गत दूसरे राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन, उन्हें आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जाएगा और ड्राइविंग का स्किल टेस्ट भी होगा।
- आयु सीमा पुरुष और महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी जाएगी और सरकार के नियमानुसार कुछ श्रेणियां के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान रहेगा।
कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक मापदंड ऊंचाई सी और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड
लंबाई
-जो अनारक्षित श्रेणी वाले पुरुष है उनकी न्यूनतम लंबाई- 165 cm
-अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए लंबाई- 160 cm
-अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई- 160 cm
-सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई- 155 cm
सीन( केवल पुरुषों के लिए)
– सामान्य, पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए
सीना बिना फुल कर- 81 cm
सीना फुला कर- 86 cm
(दोनों में कम से कम 5 सेंटीमीटर का फर्क होना अनिवार्य है)
– अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
सीना बिना फुल कर- 81 सेंटीमीटर
सीना फुला कर- 86 सेंटीमीटर
– अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पुरुषों के लिए
सीना बिना फुल कर- 79 सेंटीमीटर
सीना फुला कर- 84 कम
वज़न
सभी महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
दूसरा चरण- फिजिकल टेस्ट के नियम
कूल 100 अंकों की होगी
दौड़- अधिकतम 50 अंक
सभी कोटि के पुरुषों के लिए 1 मील अधिकतम 6 मिनट में
5 मिनट से कम- 50 अंक
5 मिनट 20 सेकंड तक- 40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड से ज्यादा और 5 मिनट 20 सेकंड तक- 30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड से ज्यादा और 6 मिनट तक- 20 अंक
(6 मिनट से ज्यादा समय लगने पर प्रत्याशी असफल हो जाएगा)
सभी कोटि की महिलाओं के लिए 1 किलोमीटर
4 मिनट से कम- 50 अंक
4 मिनट 20 सेकंड तक- 40 अंक
4 मिनट 40 सेकंड तक- 30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड से ज्यादा या फिर 5 मिनट तक- 20 अंक
(5 मिनट से ज्यादा का समय लेने वाली महिला प्रत्याशी असफल हो जाएगी)
गोला फेक -25 अंक
सभी कोटि पुरुषों के लिए 16 पाउंड का गोला कम से कम 16 फीट फेंकना होगा
16 फीट से 17 फीट तक- 9 अंक
17 फीट से ज्यादा और 18 फीट तक- 13 अंक
18 फीट से ज्यादा और 19 फीट तक- 17 अंक
19 फीट से ज्यादा और 20 फीट तक- 21 अंक
20 फीट से ज्यादा- 25 अंक
सभी कोटि की महिलाओं के लिए 12 पाउंड का गोला कम से कम 12 फीट फेंकना होगा
12 फीट से 13 फीट तक- 9 अंक
13 फीट से ज्यादा- 13 अंक
14 फीट से ज्यादा- 17 अंक
15 फीट से ज्यादा- 21 अंक
16 फीट से ज्यादा- 25 अंक
ऊंची कूद- अधिकतम अंक 25
सभी कोटि के पुरुषों के लिए कम से कम 4 फीट ऊंचाई
4 फीट- 13 अंक
4 फीट 4 इंच- 17 अंक
4 फीट 8 इंच- 21 अंक
5 फीट- 25 अंक
सभी कोटि महिलाओं के लिए कम से कम 3 फीट ऊंचाई
3 फीट- 13 अंक
3 फीट 4 इंच- 17 अंक
3 फीट 8 इंच- 21 अंक
4 फीट- 25 अंक
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती SI
बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन का होना अनिवार्य है । एसआई के लिए जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु 37 वर्ष और कांस्टेबल के लिए 25 वर्ष है । आरक्षण नियमों के हिसाब से कुछ श्रेणियां के लिए अधिकतम आयु में छूट मिलेगी।
Also Read :-
- NFC Apprentice Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए NFC Apprentice की नई भर्ती जारी, यहाँ देखे पूरी डिटेल्स
- Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में निकली 41000+ पदों में भर्ती, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
दरोगा भर्ती के लिए कद काठी के लिए नियम
लंबाई
-सामान्य और पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए कम से कम 165 सेंटीमीटर होने अनिवार्य है।
-अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है।
-सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कम से कम 155 सेंटीमीटर लंबाई और 48 किलोग्राम वजन होना अनिवार्य है।
सीना (केवल पुरुषों के लिए)
-अनारक्षित सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए
बिना सीना फुलकर – 81 सेंटीमीटर
सीना फुला कर- 86 सेंटीमीटर
-अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए
बिना सीना फुलकर – 79 सेंटीमीटर
सीना फुला कर- 84 सेंटीमीटर
फिजिकल फिटनेस
दौड़- पुरुषों के लिए
एक मील दौड़ के लिए समय- 6 मिनट 30 सेकंड
दौड़- महिलाओं के लिए
एक किलोमीटर की दौड़ का समय- 6 मिनट
ऊंची कूद- पुरुषों के लिए
कम से कम 4 फीट
ऊंची कूद- महिलाओं के लिए
कम से कम 3 फीट
लंबी कूद- पुरुषों के लिए
न्यूनतम 12 फीट
लंबी कूद – महिलाओं के लिए
न्यूनतम 9 फीट
गोला फेक- पुरुषों के लिए
न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा
गोला फेक- महिलाओं के लिए
न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा