अडानी ने लांच किया शानदार ट्रेन टिकेट बुक करने वाला ऐप, अब बिना इन्तजार किये घर बैठे कन्फर्म टिकट 30 सेकंड में बुक करे

Last Updated on July 21, 2023 by Raj

New Train ticket booking app: क्या आप अपनी ट्रैन टिकट नहीं निकाल पा रहे है तो अडानी की इस ऐप पर और टिकट करे सेकेंडों में बुक लाखों करोडो लोग रोज ट्रैन से सफर करते है तो कुछ लोग ट्रैन की टिकट ऑफलाइन खरीदते है और कुछ लोग ऑनलाइन टिकट खरीदते है। कई बार अगर हम किसी लम्बे रूट पर जा रहे है तो हम ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करते है। बहुत बार ऐसा होता है के जब हम ट्रैन की बूकिंग ऑनलाइन करते है तो हमे ट्रैन की टिकट नहीं मिलती है या फिर टिकट wating में मिलती है कई बार टिकट cancle भी हो जाती है इससे हमे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इन सभी मुसीबतों का सामना करने के लिए भारत देश के बिजनेसमैन ने सभी के प्रोब्लेम्स का एक हल निकला के एक वेबसाइट एप्लीकेशन निकाली ताकि देश के नागरिक अपनी टिकट को confirm कर सकें।IRCTC से आप जल्दी ही टिकट आसानी से बुक कर सकते है आप कही भी जाने से एक दिन पहले भी अपनी टिकट confirm कर सकतें है 

अडानी के New Train Ticket Booking App के बारे में 

एडानी ऐप एक उच्च गुणवत्ता वाला ऐप्प है जिसका उपयोग भारतीय रेलवे टिकट और ट्रेन संबंधित अन्य सुविधाओं के लिए किया जाता है। यह एक उपयोगकर्ता अनुकूल और आसानी से समझने वाला ऐप है जिसमें आप बिना किसी परेशानी के ट्रेन टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप से आप immediately अगर कही जाना चाहे तो जल्दी ही इस ऐप से तुरंत अपनी टिकट बुक कर सकतें है। 

अब अपने सफ़र को और भी आसान बनाएं, एडानी ऐप का उपयोग करें और सत्यापित ट्रेन टिकट प्राप्त करें। आइए आज ही इस शानदार ऐप का उपयोग करके आप अपने सफ़र को और भी सुरक्षित बनाएं!

कन्फर्म टिकट के बारे में नवीनतम जानकारी

भारत देश के बहुत बड़े  बिजनेसमैन अडानी ने एक बहुत ही बड़ी  ऐप एप्लीकेशन बनाई है उसका नाम “TRAINMAN ” है । जिससे आप आसानी से तत्काल में भी अपनी टिकट बुक कर सकतें है।इससे सभी यात्रियों को आना जाना और भी आसान हो जायेगा। आप इस ऐप से येह भी पता कर सकते है के कब सीट आपको मिल सकती है  इससे आप कभी भी और किसी की भी टिकट बुक कर सकतें है और हर बार टिकट बुक करने पर आपको 100 rs का इनाम भी दिया जायेगा ।

इस एप्लीकेशन ऐप से टिकट बुक करने पर आपको कैशबैक भी मिलेगा।पीछे ही अडानी ग्रुप ने इस एप्लीकेशन ऐप की 30 %की हिस्सेदारी खरीदी है और अगर इस एप्लीकेशन ऐप से टिकट बुक करने के बाद भी आपकी टिकट cancel हो जाती है तो आपका पूरा पैसा वापस मिलेगा। आप MOBIKWIK की हेल्प से टिकट बुक करते है तो आपको 50 to 999 का कैशबैक दिया जायेगा।

कन्फर्म टिकट के लाभ

  • एडानी ऐप आपको ट्रेन की सीट की उपलब्धता भी दिखा सकता है। इससे आप अपनी पसंदीदा समय और तिथि के अनुसार सीट का चयन कर सकते हैं।
  • एडानी ऐप आपको ट्रेन के बारे में नवीनतम अपडेट प्रदान करता है, जैसे कि रूट बदलने की सूचना, यात्रा रद्द करने की सूचना, आदि। इससे आप अपने सफ़र को और भी सुरक्षित बना सकते हैं।
  • एडानी ऐप आपको ट्रेन की सही समय सारणी प्रदान करता है, जिससे आप ट्रेन के देरी से पहुंचने का सामान्य तौर पर होने वाले दिक्कत से बच सकते हैं।
  • एडानी ऐप के माध्यम से सत्यापित ट्रेन टिकट जाना बहुत ही आसान है। इस ऐप के उपयोग से आपको ट्रेन टिकट प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आपका सफ़र और भी सुरक्षित बन जाएगा।
  • आप चाहे तो ट्रैन का नंबर डालकर भी ट्रैन को बुक कर सकते है।
  • आप इस एप्लीकेशन से सीट भी देख सकतें है के खली है या नहीं! 
  • आप चाहे तो ट्रैन मैंन ऐप से स्टेशन का नाम सर्च करके भी टिकट पा सकतें है।
  • आप लोकेशन के अनुसार टिकट प्राप्त सकते है।

सम्बंधित पोस्ट :-

इस एप्लीकेशन से कन्फर्म टिकट बुक कैसे करे?

  • पहले आपको अपने स्मार्टफोन में एडानी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। आप इसे Google Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप दोनों प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
  • एप्प को इंस्टॉल करने के बाद, आपको अपना खाता बनाना होगा। आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद, आप एप्प में लॉग इन कर सकते हैं।

homepage

 

  • लॉग इन करने के बाद, आपको ट्रेन टिकट की जांच करनी होगी। इसके लिए आपको ‘ट्रेन टिकट’ विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसमें जाने के लिए ट्रेन का नाम और स्टेशन का नाम दर्ज करना होगा।

choose train

  •  डेट सेलेक्ट करे 

select date

  • ट्रेन टिकट की जांच करने के बाद, एडानी ऐप आपको सीट की उपलब्धता दिखाएगा। आपको उसमें से अपनी पसंदीदा सीट का चयन करना होगा।

select seat

  • आप कितने मेंबर जा रहे है और कितने बच्चे है यह सभी जानकारी भरने के बाद आप अपना भुगतान करे और इस तरीके से आप टिकट बुक कर सकते है 

भुगतान करें और टिकट प्राप्त करें

सीट का चयन करने के बाद, आपको भुगतान करना होगा। एडानी ऐप पर भुगतान के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध होते हैं जैसे कि डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या डिजिटल वॉलेट। भुगतान सफल होने के बाद, आपको टिकट आपके अकाउंट पर मिल जाएगा।

एडानी ऐप के माध्यम से सत्यापित ट्रेन टिकट जाना बहुत ही आसान है। इस ऐप के उपयोग से आपको ट्रेन टिकट प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आपका सफ़र और भी सुरक्षित बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here