Last Updated on August 23, 2024 by Deep
Meesho Online Work From Home 2023 से कैसे हम घर बैठे कैसे कमा सकते हैं ? Meesho Online Work From Home के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? Meesho Online Work From Home के लिए घर से अप्लाई कैसे करे ? Meesho Online Work From Home मोबाइल एप से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है ? Meesho से जुड़े इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल पाएगा, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Meesho Online Work From Home , meesho द्वारा उपलब्ध कराया गया, पैसे कमाने का अवसर है। इससे आप घर बैठे एक खास ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं। लॉकडाउन के चलते या फिर इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग ने जिस तरह पूरी दुनिया में अपने कदम पसारे हैं, इसी दौरान meesho ने अपने कदम आगे बढ़ाए है। जिसके चलते Meesho ने अपनी खुद की अलग ही पहचान बनाई है। Meesho भले ही अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट जितना पॉपुलर ना हो पाई हो, लेकिन Meesho ने ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में अपना स्थान बरकरार रखा है। और बेरोजगारों के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया हैं।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Meesho Online Work From Home 2023: Key Highlights
आवश्यक योग्यता | महत्वपूर्ण बाते |
आधार कार्ड
|
सत्यापित नाम, जन्मतिथि और पते के साथ |
12th पास मार्कशीट | स्पष्ट फोटोकॉपी |
ग्रेजुएशन मार्कशीट | इंजीनियरिंग तथा उच्च डिग्री भी सबमिट कर सकते है |
पासपोर्ट साइज़ फोटो | 3 महीने से पुरानी ना हो |
स्कैन हस्ताछर | स्पष्ट हस्ताछर |
पैन कार्ड | पैन नंबर स्पष्ट होना चाहिए |
आयु | न्यूनतम 18 वर्ष |
Meesho क्या है?
Meesho एक Online Ecommerce Product Selling Website है। जो कि लोगों द्वारा किए गए ऑर्डर प्रोडक्ट को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाती है। इस वेबसाइट या मोबाइल ऐप के लिए 10 भाषाएं उपलब्ध है। Meesho Online Work From Home की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी।
Meesho अन्य लोगों को रिसेलिंग सेवा उपलब्ध कराती है। जिसमें Meesho का कोई कस्टमर डायरेक्ट अपने मोबाइल से अन्य लोगो को प्रोडक्ट सेल कर सकता है। और इससे वह अच्छा खासा फायदा कमा लेता है। क्यूंकि बेचते टाइम वह खुद की कीमत सेट कर सकता है जब कि Meshoo द्वारा उसी प्रोडक्ट की कीमत कम होती है।
आखिरकार मोबाइल से किस तरह हम मीशो के द्वारा पैसे कमा सकते हैं ? मीशो से पैसे कमाने के लिए मोबाइल में क्या प्रक्रिया है ? इस सवाल की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको किसी तरह की दुविधा ना रह जाए।
Meesho Online Work From Home के लिए जरूरी योग्यता और डॉक्यूमेंट
अगर आप मीशों के लिए घर बैठे काम करना चाहते है तब आपके आस कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है जिसको meesho टीम द्वारा आपका सत्यापित किया जाता है।
Read More: Small Business Ideas In Hindi : ये 5 बिज़नेस आपको घर बैठे करोड़पति बना देगा, कम लागत में
Meesho Online Work From Home के लिए घर से अप्लाई कैसे करे ?
Meesho Online Work From Home 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप मीशो का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- अगर आप मीशो वर्क फ्रॉम होम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब आपको सबसे पहले Meesho की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है। दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मीशो जॉब की ऑफिशल वेबसाइट खुल जाएगी। जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
- मीशो जॉब की ऑफिशल वेबसाइट पर पहला पेज होम पेज होता है। आपको होम पेज के नीचे की साइड आना है।
- साइट में नीचे की तरफ आने के बाद आपके सामने जॉब कैटेगरी के टैब मिलेंगी। उसके नीचे 3 पार्ट में (जॉब की पोस्ट, जॉब का प्रकार, जॉब की जगह) में विभाजित होता है। जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते है।
- अब यहां पर अपनी पसंदीदा जॉब के अनुसार आपको जॉब पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां पर पूछी गई सभी डिटेल भरनी होती है।
- जब आप सारी डिटेल भर लेते हैं तब आपके सामने सबसे नीचे सबमिट का ऑप्शन दिखाई देता है। जहा से आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होता है।
- आखिर में आपका फॉर्म कंप्लीट हो जाता है।
- आगे का प्रोसेस आपको ईमेल या कॉल पर बताया जाता है।
Meesho Online Work From Home मोबाइल एप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
- मीशो एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Meesho App डाउनलोड करना होता है।
- मीशो एप को डाउनलोड करने के बाद आप को इसे मोबाइल या लैपटॉप में इंस्टॉल कर लेना है।
- मीशो एप इंस्टॉल होने के बाद जब आप इसे ओपन करते हैं आपके सामने भाषा का चुनाव करने के लिए पूछा जाता है। अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर आपको आगे बढ़ाना है।
- अगले पेज पर आपको मीशो का होम पेज दिखाई देगा।
- अगर आप इस ऐप को अपने फोन या मोबाइल नंबर से पहली बार इंस्टॉल कर रहे हैं तब हो सकता है आपके आपके पास थोड़ा बहुत अलग इंटरफेस आए। जिसमें आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- अगर आप इस ऐप का उपयोग पहले भी अपने मोबाइल में कर चुके हैं तो फिर आपको meesho एप के अंदर जाकर अपने अकाउंट को एडिट करना पड़ता है।
- अगले पेज पर आपसे मोबाइल नंबर के बारे में पूछा जाएगा आपका मोबाइल नंबर डाल कर आपको ओटीपी मिल जाएगा। ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको आगे बढ़ना है।
- इसे अगले स्टेप में आपसे लोकेशन स्टोरेज और कांटेक्ट की परमिशन पूछी जाती है, यहां आपको Continue कर देना है। इसके बाद अकाउंट में जाकर प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपकी पूरी प्रोफाइल पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाएगी।
अब Meesho एप से पैसे कमाने का तरीका जानते है 👇👇
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से आप इस ऐप के सेल प्रोडक्ट लिंक के जरिए हजारों रुपए कमा सकते है । चलिए जानते है इसकी पूरी विधि,
- सबसे पहले आपको उन प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च करनी है, जो कि इस समय ज्यादा बिक सकते हैं और लोगों को उनकी ज्यादा जरूरत है।
- रिसर्च के बाद उन प्रोडक्ट की फोटो को आपको एडिटिंग एप से एडिट करना है। एडिट कर के उन सभी फोटो को आपको सोशल मीडिया पर ऑनलाइन सेलिंग ग्रुप में डालना है। उसके साथ ही आप अपने व्हाट्स एप का लिंक डाल सकते है। जिससे कोई भी कस्टमर आपसे आसानी से संपर्क कर सके ।
- आपको कस्टमर की सभी डिटेल ले लेनी है और उसको सेव कर लेनी है, जैसे कि नाम, पता, आदि सब।
- अब इसके बाद आपको मीशो एप के होम पेज जाना है। यहां से आपको उन्ही प्रोडक्ट को देखना है जिसकी आपने रिसर्च की थी और जिस प्रोडक्ट की कस्टमर आपसे डिमांड कर रहे हो।
- प्रोडक्ट को ढूंढने के बाद आपको उसे कस्टमर के एड्रेस पर ऑर्डर करना होता है। ऑर्डर करने के लास्ट प्रोसेस में आपके मार्जिन के बारे में पूछा जाता है। इसका मतलब यह है की आप कस्टमर को वही प्रोडक्ट कितने रुपए बढ़ाकर देना चाहते है!!
- मार्जिन सेट करने के बाद आपको ऑर्डर बुक कर देना होता है। इसके बाद प्रोडक्ट meesho द्वारा डिलीवर होकर आपका मार्जिन आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है।
ध्यान रहे आपकी meehso प्रोफाइल एडिट करते समय अकाउंट नंबर सही से भरे, ताकि आपको पेमेंट प्राप्त होने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। ऑर्डर करते समय cash on Delivery रखना है।
FAQs
Meesho Online work की शुरुवात कब हुए थी ?
वर्ष 2015।
Meesho किस तरह का प्लेटफार्म है ?
Ecommarce प्रोडक्ट सेलिंग।
क्या meesho में नौकरी प्राप्त की जा सकती है ?
जी हां, meesho में आप नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।