Tata Steel Assistant Technical Vacancy 2023 : 2706 पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Last Updated on August 30, 2023 by Raj

Tata steel Assistant technical vacancy — 2023  के‌ लिए (Technical ) -1 पद के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की गयी है। यदि आपको लगता है, कि आप उपरोक्त पद‌ के लिए योग्य उम्मीदवार हैं, तो फिर देर किस बात की ? आप तत्काल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टाटा स्टील रिक्ति के लिए पोर्टल tatasteel.com है।   




2023 में, टाटा स्टील तकनीकी क्षेत्र में हाल के स्नातकों और डिप्लोमा धारकों के लिए नौकरी के कई सुअवसर प्रदान कर रहा है। यदि आप किसी प्रतिष्ठित कंपनी में रोमांचक कैरियर की तलाश में हैं, तो आप के लिए भला इससे अधिक सुनहरा मौका और क्या हो सकता है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता / पात्रता मानदंड / आयु सीमा / आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रियाओं के विवरण नीचे दिए गये हैं

WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

Tata steel Technical Assistance Recruitment 2023 ( Notifications details )

विभाग का नाम — टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज

पद का नाम — सहायक तकनीकी

आवेदन प्रक्रिया — ऑनलाइन फार्म

कार्य क्षेत्र — संपुर्ण भारतवर्ष

श्रेणी के अनुसार नौकरी —Central Government Job

आधिकारिक वेबसाइट —> www.tata steel.com

Tata Steel Assistant Technical Bharti 2023 Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता : आवेदक के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण / स्नातक डिग्री या फिर उसके समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। आपकी जानकारी‌ के लिए बता दुं कि किसी भी विभाग के तरफ से नौकरी के लिए कुछ आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएँ निर्धारित की जाती हैं । इस नौकरी हेतु भी शैक्षणिक योग्यताएँ कुछ इस प्रकार से है जिन्हें उम्मीदवार को सरसरी तौर पर ध्यान पुर्वक अवश्य पढ़ना चाहिए। 

Tata Steel Assistant Technical Recruitment 2023 Age Limit 

उम्र सीमा : आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से जुड़ी आवश्यक जानकारी आप Tata steel के Official Website पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। साक्षात्कार / कौशल परीक्षा / फॉर्म भरते समय एवं लिखित परीक्षा के समय अभ्यर्थी के पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।




  1. 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची
  2. प्रमाण पत्र
  3. समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र / एवं जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  6. राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
  7. अनुभव का प्रमाण पत्र यदि जरुरत हो तो
  8. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  9. प्रमाण पत्र (आधार कार्ड )
    नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट उम्मीदवारों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर उम्मीदवारों की नियुक्ति अमान्य कर दी जा सकती है।

नौकरी विवरण : Tata Steel Assistant Technical Bharti 2023 —>

पद का नाम रिक्त संख्या
सहायक तकनीकी
कुल पद —> – पद — 730

Tata Steel Assistant Technical Bharti 2023 Selection Process :       

उपरोक्त नौकरी के लिए उम्मिदवार को इन विभिन्न प्रकारों के चयन मानदंडों से गुजरना होगा । जिनमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा ।

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन




WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

How To Apply Tata Steel Assistant Technical Bharti 2023

आवेदन कैसे करें : Tata steel technical service limited में  आवेदन‌ करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को Tata steel के Official Website पर जाकर या फिर निचे दिए गए आवेदन From link पर click कर के  Online application form के लिए Apply कर सकते हैं.

1.इसके लिए सबसे पहले आपको Recruitment पर क्लिक करना है।

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले Tata steel की Official website पर जाकर Visit करना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 
  1. Website के होम पेज में आपको कई Options दिखाई देंगे जिनमे से आपको Recruitment बटन पर Click करना होगा।
  2. एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर Tata Steel Assistant Technical Recruitment 2023 का लिंक होगा । आपको उसी link पर क्लिक करना है।
  3. फिर आपके सामने एक नया Form open हो जायेगा । यहाँ पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को आपको सही सही दर्ज करना है।
  4. Application forms में मांगे गये दस्तावेज को अपलोड करना निहायत ही जरुरी है। 
  5. उसके बाद स्वयं की फोटो लगा कर अपने हस्ताक्षर करने के बाद उसे अपलोड करने हैं।
  6. Application form fee का भुगतान आपको Online ही करना है।
  7. अंत में नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें ।  Successful होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान पुर्वक अवश्य पढ़ लें । नोटीफिकेशन की सही जानकारी अत्यावश्यक है ।




Tata Steel Assistant Technical Recruitment  2023 महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन जमा करने के प्रारंभिक तिथि : 21 अगस्त 2023

आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि : ——– विचाराधीन

Tata steel सहायक तकनीकी रिक्ति के लिए निम्न महत्वपूर्ण तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं —>

Application जमा करने की प्रारंभिक तिथी — 21 August 2023 

Application जमा करने की अंतिम तिथी — विचाराधीन

प्रस्तुत संदर्भ में आप हमारे Telegram और WhatsApp Link से भी‌ जुड़ सकते हैं।

 निष्कर्ष

Tata steel Technical Service Limited में भर्ती से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी Official notification PDF आपको अवश्य पढ़ना चाहिए। । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है । अगर आपके मन में भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप उसे नि:संकोच Comments section में जाकर पूछ सकते हैं। Tata steel में Vacancies तो आए दिन निकलते ही रहते हैं। पर यदि आप सही समय पर अपने काबिलियत द्वारा अपना पसंदीदा Job हासिल कर लेते हैं। तो निश्चय ही यह आपके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी ।

FAQs

  •   Tata steel में क्या काम होता है ?

यह भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है। यह विभिन्न प्रकार के इस्पातों का निर्माण करती है।

  • Tata steel का मुख्यालय कहाँ है ?

Tata steel का मुख्यालय मुंबई में है।

  • क्या Tata steel एक सरकारी कंपनी है ?

सरकारी समझौते के अनुसार अगले तीन साल तक यह कंपनी एक अलग इकाई के तौर पर ही रहेगी ।

  • क्या‌ Tata steel एक भारतीय कंपनी है ?

जमशेद जी नौसरवान जी टाटा ने सन 1907 में झारखंड राज्य के जमशेदपुर में इसकी स्थापना की थी । निस्संदेह यह एक भारतीय कंपनी है।

  •  Tata steel का Future क्या है ?

2025 में Tata steel’s share price target लगभग 170-180 रहने की उम्मीद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here