श्रम विभाग भर्ती 2022 : श्रम विभाग में निकली चपरासी, असिस्टेंट की 79,545 पोस्ट की भर्ती

All India Government Jobs 2022

देशभर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है | श्रम विभाग की तरफ से 79545 पोस्ट की भर्ती निकाली जा चुकी है | यह भर्ती सुपरवाइजर असिस्टेंट और चपरासी के पदों की भर्ती है | इस भर्ती में जो भी उम्मीदवार 10 पास हैं 12 पास हैं ,या तो ग्रेजुएशन पास हैं फॉर्म को भर सकते हैं | देश और प्रदेश के सभी युवाओं के लिए यह बहुत बड़ा मौका निकल कर आया है | Shram Vibhag Bharti 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं वह सभी इस फॉर्म को भर सकते हैं | और यह जो वैकेंसी आई हुई है या 10वीं पास के लिए 12वीं पास के लिए और ग्रेजुएशन वालों के लिए वैकेंसी है | 10वीं पास के लिए चपरासी की पोस्ट है 12वीं पास के लिए असिस्टेंट की पोस्ट है ,और ग्रेजुएशन पास वालों के लिए सुपरवाइजर की भर्ती निकाली गई है

Name Of Recruitment( भर्ती का नाम ) : श्रम विभाग भर्ती 2022

Total Post ( कुल पदों की संख्या ) : 79545 Post

Name Of Post ( पदों के नाम ) : Supervisor , असिस्टेंट और चपरासी

Salary (वेतन ) : 

Supervisor : 35,500 प्रति महीने , असिस्टेंट : 30,500 प्रति महीने ,चपरासी : 23,500 प्रति महीने

Important Dates ( महत्वपूर्ण तिथियाँ )

Application Start Date (आवेदन प्रारंभ करने की तिथि) : Coming Soon

Application Last Date (आवेदन करने की अंतिम तिथि) : Coming Soon

Last Date Pay Exam Fees (आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि) : Coming Soon

Exam Date (परीक्षा तिथि) :

Admit Card Release Date (एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि) :

Application Fee ( आवेदन शुल्क )

General ( सामान्य वर्ग ) : कोई आवेदन शुल्क नही

OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग ) : कोई आवेदन शुल्क नही

EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ) : कोई आवेदन शुल्क नही

Female ( महिला ) : कोई आवेदन शुल्क नही

SC/ST ( अनुसूचित जाति वर्ग ) : कोई आवेदन शुल्क नही

Other ( अन्य ) : कोई आवेदन शुल्क नही

Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

चपरासी : 10वीं पास

असिस्टेंट : 12वीं पास

Supervisor : स्नातक पास

Important Links ( महत्वपूर्ण लिंक्स )

Apply Online : Available Soon

Download Notification: Available Soon

Official Website : Click Here

How To Apply ( आवेदन कैसे करें )

विभिन्न पदों का आवेदन करने के लिए आपको उस पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए |यदि आप चपरासी के लिए आवेदन कर रहे हैं ,तो आपके पास कक्षा दसवीं की मार्कशीट ,उसके साथ-साथ आपके पास दो पासपोर्ट साइज का फोटो और आधार कार्ड होना जरूरी है |इन सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आप चपरासी के पद का आवेदन कर पाएंगे | यदि आप असिस्टेंट के पद का आवेदन कर रहे हैं ,तो आपके पास 12वीं की मार्कशीट ,और दो फोटोग्राफ इसके साथ-साथ आपका आधार कार्ड होना चाहिए |और यदि आप सुपरवाइजर के लिए आवेदन कर रहे हैं ,तो आपके पास स्नातक की मार्कशीट दो फोटो आधार कार्ड होना जरूरी है |आप इन सभी डाक्यूमेंट्स के साथ अपने फॉर्म का आवेदन कर पाएंगे साथ ही साथ आपके पास अपने कैटेगरी का जाति प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है |

कुछ ज़रूरी बातें 

आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए, आपको अपना नाम वही आवेदन में भरना चाहिए ,जो आपके दसवीं की मार्कशीट में अंकित है | साथ ही साथ आपको वही जन्मतिथि डालनी है जो आपके दसवीं की मार्कशीट में अंकित है |और आपको अपना आधार कार्ड नंबर बिल्कुल सही सही भरना है और आपको अपनी फोटो जो लगानी है ,वह बहुत पुरानी नहीं होनी चाहिए बस इन सभी बातों का ध्यान देकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

Shram Vibhag Bharti 2022

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here