Seed Fund Scheme Startup India, Eligibility, Apply Online – सरकार दे रही Business के लिए पैसे, बस Startup का एक आइडिया ले आइए, पूरी डिटेल देखे

Seed Fund Scheme: यदि आप भी अपने बिजनेस का नया स्टार्टअप करना चाहते हैं और प्रगति की ओर अग्रसर होना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल के जरिए आपको एक बहुत खास जानकारी प्राप्त होगी जिसमें की Seed Fund Scheme के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी। साथ ही हम आपको यह जानकारी भी देंगे कि किस प्रकार आप Seed Fund Scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं और और उसके लिए जो योग्यताएं है उसके बारे में भी आपको विस्तार से बताया जाएगा। 

WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 




Seed Fund Scheme : Details

आर्टिकल का नाम  Seed Fund Scheme
कौन आवेदन कर सकता है  सभी भारतीय 
application का माध्यम  online 
application का charges  no charges 
official website  https://seedfund.startupindia.gov.in/home 

Seed Fund Scheme

New Startup के लिए Seed Fund Scheme लॉन्च हुई, जाने इस योजना का उद्देश्य और आवेदन करने का तरीका 

अगर आप अपना नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार आपको नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए एक सुनहरा मौका दे रही है, जिसके लिए सरकार ने Seed Fund Scheme जारी की है। Seed Fund Scheme के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपके आवेदन करने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया समझाएंगे जिसे ध्यान से फॉलो करके आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। 

Seed Fund Scheme का उद्देश्य 

सीड फंड स्कीम के तहत आपको निम्न प्रकार से फायदे हो सकते हैं। 

किसी भी बिजनेस का स्टार्टअप अगर आप एविडेंस के साथ दिखाना चाहते हैं तो, उसके लिए आपको पैसे की जरूरत होती है। जो कि एविडेंस को बना कर दिखाने के लिए पैसा कम रहता है। तो इस वजह से पैसे की ज्यादा जरूरत होती है, ताकि अच्छे व्यवसाय के आइडिया का स्टार्टअप किया जाए जो कि उसके इस एविडेंस के ऊपर निर्भर करता है। 




;

किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए पैसे का उपलब्ध होना बहुत जरूरी है और ऐसे में एंजल इन्वेस्टर और वेंचर कैपिटल फर्म से फंड तभी मिलता है जब proof of concept सही तरीके से तैयार हो और बैंक भी सिर्फ आपके assets के हिसाब से ही आपको लोन देता है। 

ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि स्टार्टअप को उनके आइडिया वाले “प्रूफ आफ कॉन्सेप्ट” के ट्रायल के लिए सीड फंडिंग मिल जाए इसीलिए, स्टार्टअप इंडिया सीड फंडिंग स्कीम को शुरू किया गया था। 

सरकार की तरफ से स्टार्टअप में सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 को Startup India International Summit में इस स्कीम की घोषणा की थी। 




यहां पर सबसे पहले DPIIT की तरफ से सीड फंडिंग की रकम को अप्रूव किया जाता है और उसे एक्सपर्ट एडवाइजर कमेटी में भेजा जाता है। उसके बाद यह फंड इनक्यूबेटर के पास जाता है, जो लगभग दो-तीन साल से चल रहे हो । उसके बाद इनक्युबेटर्स के माध्यम से DPIIT रिकॉग्नाइज स्टार्टअप को दिया जाता है जो 2 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। 

Read Also : Govt Scheme: निजी नलकूप लगाने पर सरकार दे रही ₹40000 रुपयों की सब्सिडी, जाने क्या है योजना और आवेदन प्रक्रिया?

कौन से Startups को मिल सकता है Seed Fund 

  1. स्टार्टअप्स के पास प्रोडक्ट या फिर सर्विस को डेवलप करने के लिए कोई अच्छा बिजनेस आइडिया होना अनिवार्य है, यह आइडिया ऐसा होना चाहिए जो प्रेजेंट मार्केट में फिट हो सके और जो बिजनेस आइडिया को आगे बढ़ाने के समीकरण हो। 
  2. स्टार्टअप के लिए आवश्यक है कि वह अपने प्रोडक्ट या सर्विस अपने बिजनेस मॉडल, डिस्ट्रीब्यूशन मेथॉडोलॉजी में टेक्नोलॉजी की सहायता से प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहा हो। 
  3. वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एजुकेशन, फाइनेंशियल इंक्लूजन, फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, बायोटेक्नोलॉजी, मोबिलिटी, एनर्जी, स्पेस डिफेंस, ऑयल ऐंड गैस, रेलवे जैसे सेक्टर को प्राथमिकता दी जाएगी। 
  4. इन स्टार्टअप्स में भारतीय प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग कम से कम 51% होनी अनिवार्य है। 
  5. स्टार्टअप्स को राज्य या फिर केंद्र सरकार से किसी भी तरह का 10 लाख रुपए से ज्यादा की वित्तीय सहायता नहीं मिली होनी चाहिए लेकिन, इसमें उस पैसे को नहीं गिना जाएगा जो स्टार्टअप को किसी कंपटीशन और ग्रैंड चैनल को जीतने से मिला हो। 




 इनक्यूबेर्स के लिए योग्यता 

  1. इनक्यूबेर्स एक कानूनी कंपनी होनी चाहिए जो 
  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत रजिस्टर्ड सोसाइटी हो,
  • भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के अंतर्गत रजिस्टर्ड ट्रस्ट हो,
  • कंपनी अधिनियम 1956 या फिर अधिनियम 2013 के अंतर्गत रजिस्टर्ड एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो।
  1. आवेदन की तिथि इनक्यूबेटर स्कीम में न्यूनतम 2 वर्ष पहले से शुरू हो। 
  2. इनक्यूबेटर में न्यूनतम 25 आदमियों के बैठने की व्यवस्था हो। 
  3. आवेदन की तिथि में इंक्यूबेटर में कम से कम पांच स्टार्टअप इनक्यूबेशन कर रहे हो। 
  4. इनक्यूबेटर के पास पहले से अनुभव रखने वाले कार्यकारी अधिकारी होने चाहिए, उन अधिकारियों को प्रशिक्षण वित्त कानूनी और मानव संसाधन संबंधी कामों में स्टार्टअप को सलाह देने के लिए जिम्मेदार और बेहतरीन टीम से सहायता प्रदान होनी चाहिए। 
  5. इनक्यूबेटर ऐसे किसी स्टार्टअप की सहायता नहीं करेगा जो कि किसी थर्ड पार्टी से फंड की मदद ले रहा हो। 
  6. इनक्यूबेटर को केंद्र और राज्य सरकार से सहायता प्राप्त हो। 
  7. उस स्थिति में यदि इनक्यूबेटर केंद्र या फिर राज्य सरकार से सहायता नहीं प्राप्त कर रहा हो तो 
  • इनक्यूबेटर को न्यूनतम 3 वर्ष से कार्य कर रहा होना चाहिए। 
  • आवेदन की तिथि में इंक्यूबेटर में न्यूनतम 10 अलग-अलग भौतिक रूप से इनक्यूबेशन कर रहे हो। 
  • बीते दो वर्ष की ऑडिट की रिपोर्ट को यहां दिखाना होगा। 
WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

Seed Fund Scheme में आवेदन करने की प्रक्रिया 

स्टेप 1 – पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन 

  • Seed Fund Scheme में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा। 

seed fund startup official website

  • यहां पर आपको एक ऑप्शन नजर आएगा Apply Now जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 

tap on apply now

  • यहां पर आपको For Incubators & For Startups का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको अपने अनुसार किसी एक ऑप्शन के नीचे Apply now पर क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज खोलकर आएगा। 

login page

  • अब आपको Create an Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 

 Create an Account

  • इस न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपको सही-सही पढ़ कर भरना है और आखरी में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको login करने के लिए सारी डिटेल्स मिल जाएगी। 




स्टेप – 2 पोर्टल में लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन करें 

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर लॉगिन करना होता है। 
  • अब आपके सामने Application Form ओपन हो जाएगा। 

Application Form

  • यहां पर आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भर देना है और जो भी डॉक्यूमेंट यहां मांगे जाए उनको स्कैन करके अपलोड कर देना है। 
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और एप्लीकेशन स्टेटस आपको यहां पर दिख जाएगा। 

application status

  • अब यहां पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

निष्कर्ष

हमारे भारत देश के उन सभी लोगों को जो स्टार्टअप शुरू करके अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं उन्हें यहां से हमने Seed Fund Scheme के बारे में विस्तार से सब कुछ जानकारी दी है। जैसे कि अप्लाई करने से लेकर उसके लाभ और योग्यता सब कुछ यहां आपको समझाया गया है। तो इस आर्टिकल की सहायता से आप यदि अपना कोई स्टार्टअप करना चाहते हैं तो आप आसानी से यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here