Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023: सरकार दे रही है 36000 रुपये की छात्रवृत्ति, जाने क्या है योग्यता और कैसे करे आवेदन?

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023 के अंतर्गत यदि आपके माता-पिता और सेवा में कार्यरत होते वक्त उनकी मृत्यु हो चुकी हो तो आपके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से आपको वित्त रूप से सहायता दी जाएगी जिससे  कि आप अपना पढ़ाई का खर्चा आसानी से उठा पाए। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार लड़कों को ₹30000 और लड़कियों को 36000 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में देने की योजना बना रही है। 

WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए आपको कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी यहां पर किस योग्यता की अनिवार्यता है इस बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक समझाएंगे ताकि आवेदन करते समय आप किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 




Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023 : Deatils

योजना का नाम  Pradhan Mantri Chatravriti Yojana
कौन कर सकता है आवेदन Ex-seviceman के बेटा और बेटी 
Amount Scholarship लड़कों के लिए – 30000 सालाना 

लड़कियों के लिए – 36000 सालाना 

आवेदन करने का माध्यम  online 
आवेदन की आखरी तारिक  30 नवंबर 2023 
official website  https://164.100.158.73/index.htm 

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023 

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जो बच्चे भूतपूर्व सैनिकों के हैं और व्यापार संबंधी या फिर तकनिकी डिग्री पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए शैक्षिक विकास हेतु सरकार छात्रवृत्ति योजना शुरू कर रही है इसके बारे में सारी जानकारी हम आपको विस्तार से देंगे जिससे इसमें आवेदन करने में आपको किसी तरह की परेशानी न हो । 




जो भी विद्यार्थी प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है वह ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए कर सकता है। 

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023 के लिए पात्रता 

  1. आवेदक विद्यार्थी साल 2023-24 के अंतर्गत तकनीकी डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश कर रहे हो। 
  2. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा जो भूतपूर्व सैनिक या भूतपूर्व तटरक्षक के बालक बालिका हो। 




Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023 जरूरी documents 

  • Ex Servicemen/Ex Coast Guard Certificate
  • Bonafide Certificate
  • Certificate from Bank Stating Adhar card of Student Linked with Account
  • High School Certificate for Date of Birth Proof




  • Education Qualification Qualification Certificate
  • 1st Page of Bank Passbook
  • Aadhar Card of Student
  • PPO/ESM Identity Card for Category

Also Read: 

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023 के लिए अप्लाइ कैसे करे?

  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट  करना होगा। 

Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023

  • अब आपको होम पेज पर एक विकल्प नजर आएगा जो की है Application Form जहां पर आपको क्लिक कर देना है।

Application Form

  • अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको PMSS  वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है। 

pmss

  • इस ऑप्शन में आपको New Application में ही Online Apply का option मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा जिसे ध्यान से पढ़ के आपको सही सही भरना होगा। 

Registration Form

  • अब यहां आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करके अपलोड करनी है। 
  • आखरी में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको यहां से  login id और पासवर्ड मिल जाता है। 
  • लोगिन करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाता है जिसे आप अच्छी तरह पढ़कर सही-सही भर देंगे। 




  • अब यहां पर जो जो डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जाएंगे उनका स्कैन करके अपलोड कर देना है। 
  • आखरी में अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप यहां से इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए उसे संभाल कर रखना है। 

निष्कर्ष

केंद्र सरकार विद्यार्थी के लिए Pradhan Mantri Chatravriti Yojana 2023 लेकर आई है जिसका लाभ हर वर्ग के विद्यार्थी को मिलेगा। Scholarship के बारे में सम्पूर्ण जानकरी आपको वो हमने विस्तार से बताई  ताकि आप भी आसानी से इन Scholarship का लाभ ले सके। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह Online होगी आपको ऑफिशियल वेबसाइट से जाके आवेदन करना होगा। Scholarship का लाभ प्राप्त करते हुए शैक्षणिक योग्यता पूरी करने मे कोई समस्या ना हो। 

FAQs

  1. क्या व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में PMSS के लिए आवेदन कर सकते है?

नहीं, छात्र को केवल व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में आवेदन करना होगा। 

  1. क्या डिप्लोमा पाठ्यक्रम PMSS के लिए पात्र हैं?

नहीं, केवल AICTI, MCI आदि द्वारा मान्यता प्राप्त व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रम ही PMSS के लिए पात्र हैं. 

  1. क्या PMSS के लिए PG पाठ्यक्रमों की अनुमति है?

PMSS के लिए केवल MBA और MCA की अनुमति है। PMSS के लिए किसी अन्य PG पाठ्यक्रम की अनुमति नहीं है। 

  1. क्या B.Sc B.Ed पाठ्यक्रम PMSS के लिए पात्र हैं?

नहीं, ये पाठ्यक्रम पात्र नहीं हैं क्योंकि BA और BSC अकादमिक पाठ्यक्रम हैं।  B.Ed पाठ्यक्रम PMSS के लिए पात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here