ISRO Free Onilne Certificate Course Registration 2023 : इसरो दे रहा है घर बैठे फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करने का सुनहरा मौका, जाने कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

Last Updated on September 15, 2023 by Raj

ISRO Free Onilne Certificate Course Registration 2023 :- यदि आप भी युवा विद्यार्थी हैं जो कि साइंस प्रेमी है और इसरो के फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आप घर बैठे आवेदन कर के सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको विस्तार से यह जानकारी देंगे कि किस तरह से आप ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023  द्वारा फ्री सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। 




यहां पर आपको ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023 के अंतर्गत कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत रहेगी जिसको आप को स्कैन करके बिल्कुल तैयार रखना है ताकि आप ऑनलाइन आवेदन करते समय इनका इस्तेमाल कर ले और रजिस्ट्रेशन पूरा करके अपने कैरियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा सके। 

WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023 का विवरण 

संस्था का नाम इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO)
कोर्स का नाम Indian Institute of Remote Sensing, Dehradun
department  Geospatial Technology and Outreach ProgrammeGroup

Geoweb Services, IT and Distance Learning Department

रजिस्ट्रेशन चार्ज कोई चार्ज नहीं 
certificate चार्ज  कोई चार्ज नहीं 
कोर्स के लिए कौन आवेदन कर सकता है कोई भी 
रजिस्ट्रेशन का माध्यम ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://elearning.iirs.gov.in/outreach.php 




ISRO Online Free Course Registration 2023 ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका 

देश सभी विद्यार्थी और युवा जो इसरो द्वारा आयोजित Indian Institute of Remote Sensing, Dehradun को घर बैठे बैठे ऑनलाइन के जरिए करना चाहते हैं और फ्री सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो इसके लिए ISRO Online Free Course Registration 2023 में  विद्यार्थी और युवा को ऑनलाइन प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।  जिस का तरीका आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है, जिससे आपको इसे करने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

स्वयं को सबसे पहले Portal पर रजिस्टर्ड करें!

  • सबसे पहले सभी आवेदकों को ISRO Free Online Course Registration 2023 करने के लिए https://elearning.iirs.gov.in/edusatregistration/  इस लिंक पर क्लिक करना है। जहा आपके सामने ऐसा पेज खुल कर आएगा। 

ISRO Free Onilne Certificate Course Registration 2023

 

  • इसके बाद आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़ना है और सही सही भरना है। 
  • अब आपको आखिर में Register वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड मिल जाएगा जिसे आप को संभाल कर रखना है।




अब आपको  Portal पर लॉगिन करके apply करना है!

  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप Already Registered वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उस के बाद जहां से आपको लॉगइन करना होता है। 
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता है जिसे आपको अच्छी तरह पढ़ने के बाद सही सही भरना है। 
  • अब जो भी डॉक्यूमेंट आप से मांगे जाएंगे यहां पर उनको स्कैन करके अपलोड करना है। 
  • अब आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपका आवेदन की रसीद आपको मिल जाएगी जिसका प्रिंट आपको निकलवा कर रखना है। 

Also Read :- 

ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023 का ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया 

  • ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023 के अंतर्गत अपने रजिस्ट्रेशन का Online Application Status जांचने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वहां पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका होमपेज आ जाएगा जो रजिस्ट्रेशन के लिए दिया हुआ होता है।  

ISRO Free Onilne Certificate Course Registration 2023

  • यहां पर आकर आपको सबसे ऊपर Application status  का ऑप्शन मिलता है जिसे आपको क्लिक करना होगा।

ISRO Free Onilne Certificate Course Registration 2023

  • अब यहां पर आपको अपना Application No डालना होगा। 
  • अब आखिर में आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आप अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। 




इसरो फ्री ऑनलाइन कोर्स रजिस्ट्रैशन 2023 के लिए जरूरी Documents 

  1. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड 
  2. आवेदन कर्ता का ईमेल आईडी एड्रेस 
  3. आवेदन कर्ता का मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  4. आवेदन करता का मोबाइल नंबर 
  5. आवेदन कर्ता के सभी शैक्षिक डॉक्यूमेंट

निष्कर्ष 

वे सभी विद्यार्थी जो “इसरो” पर फ्री कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं साथ ही साथ फ्री में सर्टिफिकेट भी पाना चाहते हैं।  वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन जरूर करें इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग देहरादून के जरिए इस कोर्स को संचालित किया है। आशा करते है आपको इस आर्टिकल के जरिए सभी जानकारी मिल गई होंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here