बिना बैंक जाए बैलेंस कैसे चेक करें, जानें आसान तरीके!

Last Updated on May 8, 2023 by Deep

बिना बैंक जाए बैलेंस कैसे चेक करें , दोस्तों एक ऐसा विषय है जिसकी जरूरत आपको कभी न कभी जरुर
पड़ती हैI डिजिटल बैंकिंग के इस ज़माने में बैंक से जुड़ा हर छोटा बड़ा काम आप बिना बैंक जाये आसानी से कर
सकते हैंI सभी बैंक का बैंक बैलेंस बहुत ही आसान तरीको से आपके फ़ोन पर देखा जा सकता हैI

Check Bank Balance Online

यूँ तो आप सभी को इस विषय के बारे में जानकारी होगी लेकिन अगर आप अपने फ़ोन पर बिना बैंक जाये अपना बैंक
बैलेंस देखना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको इसके सारे तरीकों के बारे में बताएँगेI आपके अकाउंट में
कितना बैलेंस है या यूँ कह लीजिए कितने पैसे बचे हैं, इस लेख को पढ़कर आप अपने मोबाइल पर आसानी से
अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगेI

बिना बैंक जाए बैलेंस कैसे चेक करें – कुछ आसान तरीके

बैंक बैलेंस, यह शब्द हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता हैI चाहे आप अमीर हों या गरीब, छोटे हों या बड़े बैंक
बैलेंस बहुत मायने रखता हैI आधुनिकता के इस ज़माने में जब बैंकिंग सेक्टर में बहुत अधिक प्रगति हो चुकी है,
जिन छोटे छोटे कामों के लिए आपको पहले बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे वह अब आप अपने फ़ोन के जरिये कहीं
भी चेक कर सकते हैंI अभी ज्यादा समय नहीं हुवा है जब आप सुबह सुबह बैंक में अपनी पासबुक अपडेट कराने
और अकाउंट में कितना बैलेंस बचा है इसके लिए लम्बी लम्बी लाइन लगाते थेI अब बैंक में इन छोटे छोटे कामों
के लिए जाना जरुरी नहीं है आप अपने फ़ोन से ही ये सारा काम कर सकते हैंI अगर आप भी इन आसान तरीको
के बारे में जानना चाहते हैं तो “बिना बैंक जाए बैलेंस कैसे चेक करें” के बारे में हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ेंI
यहाँ पर हम आपको लेटेस्ट और सिंपल स्टेप्स बताएँगे जिनको फॉलो करके आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर
पाएंगेI

ये हैं तरीके बिना बैंक जाये बैंक बैलेंस चेक करने के:-

  • आधार कार्ड से
  • मोबाइल नंबर से
  • SMS भेज कर बैंक बैलेंस देखना
  • अपना खाता नंबर डाल के
  • गूगल से अकाउंट बैलेंस देखना

आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेंस कैसे देखें – अपने मोबाइल पर

दोस्तों आधार कार्ड से आप अपने घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको कहीं भी जाने
के जरूरत नहीं हैI अपने आधार कार्ड को सबसे पहले बैंक से लिंक करवाएंI जब खाता आधार कार्ड से लिंक हो
जाता है तो आप आधार कार्ड से अकाउंट बैलेंस देख सकते हैंI इसको देखने के लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो
करने हैं और आपका बैंक बैलेंस आधार कार्ड की सहायता से आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगाI तो जानते हैं क्या
हैं वो आसान स्टेप्स आधार के द्वारा अकाउंट बैलेंस देखने के:-

सबसे पहले अपने मोबाइल में उस सिम को एक्टिवेट कर लें जिससे आपका आधार कार्ड लिंक हैI

  • अब इस नंबर से *99*99*1# डायल करेंI
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंI
  • अब ओके बटन पर क्लिक करें I
  • फिर से आधार नंबर डालें वेरीफाई करने के लिए

अब जैसे ही सबमिट करेंगे आपका अकाउंट बैलेंस आपकी स्क्रीन पर आ जायेगाI अगर आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा जिसका

बैलेंस आपको आधार से देखना हैI

मोबाइल नंबर से SMS भेज के भी कर सकते हैं अपना Bank Balance Check
बैंकिंग सेक्टर में डिजिटलिकरण के बाद मोबाइल बैंकिंग एक बहुत ही आसान प्रक्रिया हो गयी हैI आप एक
सिंपल सा SMS भेज के भी अपने बैंक के बहुत सारे काम निपटा सकते हैं, जैसे अकाउंट बैलेंस देखना, कार्ड
ब्लाक अनब्लॉक करना, अकाउंट की स्थिति चेक करना आदिI Mobile Number से अपना Bank Balance
बिना बैंक जाये चेक करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स की जरूरत होगी:-

  • आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिएI
  • अब आपको एक SMS आपके बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर भेजना हैI
  • सभी बैंक के हेल्पलाइन और SMS बैंकिंग के नम्बर अलग अलग होते हैंI
  • इन नंबर पर आप बैंक के जारी किये गये फॉर्मेट में SMS भेज कर अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैंI

जैसे ही आप SMS Code बैंक के नंबर पर भेजेंगे आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है इसकी सुचना आपके
मोबाइल पर आ जाएगीI

यहाँ हमने एक सूची तैयार की है जिसमें बैंक का नाम, बैलेंस चेक करने के लिए SMS कोड और नंबर दिए गए
हैं। ध्यान दें कि अपने बैंक बैलेंस की जानकारी के लिए, आपको अपने बैंक खाते से रजिस्टर किए गए मोबाइल
नंबर से SMS भेजना होगा।

बैंक का नाम / बैलेंस देखने का SMS कोड / नंबर

 Axis Bank / AXBAL +919717000002
 Andhra Bank / ABAL +919223011300
 Allahabad Bank / ALBAL +919224150150
 Bank of Baroda / BAL +919223011311
 Bhartiya Mahila Bank / BBAL +919212438888
 Dhan Laxmi Bank / DLBAL +918067747700
 IDBI Bank / IDBIBAL +919210848484
 Kotak Mahindra Bank / KMBAL +919167299927
 Syndicate Bank / SYBAL +919664552255
 PNB Balance / PNBBAL +919268249001
 ICICI Bank / ICICIBAL +919899000000
 HDFC Bank / HDFCBAL +919506700000
 Bank of India / BOIBAL +919810079966
 Canara Bank/ CBAL +919015483483
 Central Bank of India / CBIBAL +919222250000
 Karnataka Bank KARBAL / +919742490000
 Indian Bank / INDIANBAL +919289592895
 UBI Bank / UNIONBAL +919223008586
 UCO Bank / UCOBAL +919278792787
 Vijaya Bank / VJBAL +919246100001
 YES Bank / YESBAL +919223920000
 Karur Vysya Bank / KVBAL +919266292666
 Federal Bank / FDBAL +918431900900
 IOB Bank / IOBBAL +914422220004
 South Indian Bank / SIBBAL +919223008488
 Saraswat Bank / SWBAL +919223040000
 Corporation Bank / CORBAL +919248979289

 Punjab Sind Bank / PSBBAL +919212221908 U
 nited Bank / UBAL +919223173933
 Dena Bank / DENABAL +919289356677
 Bandhan Bank / BDBAL +919263513513
 RBL Bank / RBLBAL +919172291111
 DCB bank / DCBBAL +919717213131
 Kerala Gramin Bank / KGBBAL +919015800400

खाता नंबर से बैलेंस चेक करें – घर बैठे अपने मोबाइल पर

बिना बैंक जाये मेरे खाते में कितना बैलेंस है या कितने पैसे बचे हैं ये चेक करने का एक और तरीका है खता
नंबर सेI आपका अकाउंट नंबर बैलेंस चेक करने में काम में आता हैI खाता नम्बर से बैलेंस चेक करने के लिए
आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुवा होना चाहिएI इसके बाद आप अपना खाता नंबर डाल के अपने
मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को लॉग इन कर सकते हैंI लॉग इन करने के बाद बैंक की एप्लीकेशन के होम पेज
पर आपको पास बुक या My Account का आप्शन दिखाई देगा I यहाँ पर क्लिक करने पर आपको अपना
अकाउंट बैलेंस देखने को मिल जायेगाI

तो ये थे कुछ आसान और सरल तरीके बिना बैंक जाये अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के, ऐसी ही रोचक और
जरुरी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथI
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here