Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में निकली 41000+ पदों में भर्ती, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Army MES Recruitment 2023 : देश की सेवा के इच्छुक और तत्पर यूवाओ के लिए एक सुनहरा अवसर है । जी हाँ दोस्तों, MES जिस की फुल फॉर्म “मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज” है जिसमे 41,822 भर्ती निकली है । इच्छुक व्यक्तियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हूआ है। आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होगी, उम्मीदवार Army MES Recruitment 2023 से संबंधित पात्रता, विवरण परीक्षा, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और बाकी की सभी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए विस्तार से पा सकेंगे, तो सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। 




Army MES Recruitment 2023 : Highlights

Organization Military Engineering Services (MES)
Post name Group C
Salary payscale Rs. 56,100-1,77,500/– Per Month
Application Start August 2023
Application last date August 2023
Location of job India
Apply Mode Online
Job type Government Job
Official website https://mes.gov.in/ 

Army MES Recruitment 2023 Notification Pdf 

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस MES ने ग्रुप सी कि श्रेणी के अंतर्गत अलग-अलग पद उम्मीदवारों की भर्ती के लिए भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी अभ्यर्थी रक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है वह इस मौके को हाथ से ना जाने दे। Army MES Recruitment 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। 




Army MES Recruitment 2023 के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

आर्मी एमईएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। जो भी आवेदन करना चाहता है वह सैनिक इंजीनियरिंग सेवाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन भर्ती पोर्टल के जरिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदक को जरूरी जानकारी जैसे की क्या पात्रता अनिवार्य है को देखकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

जब आप का रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद लॉगइन कर सकते हैं और अपनी पसंद से पोस्ट को चुन सकते हैं उसके बाद उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करना होगा और अपनी सारी जानकारी सही-सही भरनी और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। यह आवेदन प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी। 

POST NAME NUMBER OF POST 
Mate 27,920
Multi Tasking Staff (MTS) 11,316
Storekeeper 1,026
Draughtsman 944
Architect Cadre (Group A) 44
Barrack & Store Officer 120
Supervisor (Barrack & Store) 534
Total Post 41000

MES Recruitment 2023

Army MES Recruitment 2023 के लिए योग्यताएं एवं पात्रता 

Army MES Recruitment 2023 के लिए जरूरी पात्रता जानने के लिए आवेदन कर्ता को Army MES Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि यदि आवेदक पात्र ना हो तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 




MES Bharti 2023 : शैक्षिक योग्यता 

Army MES Recruitment 2023 के अंतर्गत सभी आवेदको की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उनके पदों के अनुसार अलग-अलग । 10वीं पास से लेकर 12वीं पास या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक पास को Army MES Recruitment 2023 अंतर्गत योग्यता प्राप्त होती है। 

Army MES Recruitment 2023 : आयु सीमा 

Army MES Recruitment 2023 के अंतर्गत आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच आयु सीमा रखी गई है और सरकारी नियमों के अनुसार कुछ खास श्रेणियों से संबंध रखने वाले आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। 

OBC 3 years 
SC/ST 5 years 

Army MES Recruitment 2023 के अंतर्गत आवेदकों को चयनित करने की प्रक्रिया 

Army MES Recruitment 2023 के अंतर्गत आवेदकों को निम्न चरणों से गुजरना होता है 

  1. दस्तावेजों का सत्यापन 
  2. लिखित परीक्षा 
  3. मेडिकल परीक्षा 
  4. इंटरव्यू 




Army MES Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जाता है?

  1. सबसे पहले आपको MES की ऑफिशियल वेबसाइट mes.gov.in पर विजिट करना है। 
  2. अब यहां से आपको “भर्ती” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और “ऑनलाइन भर्ती पोर्टल (ओआरपी)” के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है। 
  3. अगर आप एक नए यूजर है तो आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए “न्यू यूज़र रजिस्टर हेयर” वाले बटन पर क्लिक करना है उसके बाद registration करना है और यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर यहां पर लॉगइन करना होगा। 
  4. जो पद आपने अपने लिए चुना है उसे “अभी आवेदन करें” पर क्लिक कर दें। 
  5. आवेदन पत्र में जो जो भी आवश्यक जानकारी पूछी गई है उनको सही सही भरना है। 
  6. अब यहां पर जो ऑनलाइन लिंक दिया है उसके जरिए आप आवेदन जमा करेंगे। 
WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

MES Bharti 2023 के लिए Application fees 

Categories  Application fees 
General / OBC Candidates 100/-
SC / ST Candidates no fees 

MES Bharti 2023 : जरूरी दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो प्रमाण पत्र के साथ 
  • बाकी के जरूरी documents




Army MES Bharti 2023 : Exam Pattern 

Subject Name Marks
General Intelligence and Reasoning 25 
General Awareness and General English 25 
Numerical Aptitude 25 
Specialized Topic 50 

समबन्धित पोस्ट: 

FAQs

  1. MES भर्ती में कितने पदों के लिए भर्ती खोली गई है ? 

– MES भर्ती में में 41,822 के लिए भर्ती खूली है जिसमे की एसके-II, स्टेनो-II, यूडीसी, एलडीसी, सीएमडी (ओजी), चपरासी, चौकीदार, सफाईवाला, चाउ (केएच), एम. रीडर और मेट (एसएसके) के लिए रिक्तीया है। 




  1. MES फॉर्म के लिए कितना आवेदन शुल्क होगा ? 

– यहा पर आवेदन शुल्क 100/- लगेगा लेकिन महिला और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी। 

  1. MES Recruitment के लिए आवेदक की कितनी लंबाई होने अनिवार्य है? 

– Army MES Recruitment 2023 पूरुष के लिए 170 सेमी। महिला के लिए: 157 सेमी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here