Last Updated on September 16, 2023 by
Eskill India Free Courses Free Certificates :- भारत सरकार द्वारा युवाओ के प्रशिक्षण विकाश हेतु इस योजना की शुरुवात की गयी है। इस योजना के तहत भारतीय युवाओ को अपनी स्किल बढ़ा कर रोजगार के लिए नए रास्ते खुले है। इस योजना की शुरुवात 15 जुलाई 2015 को हुई थी। अगर आप इस योजना की ख़ास बातो को नहीं जानते तो आपको Eskill India Free Courses Free Certificates क्या है?, Eskill India Free Courses Free Certificates के क्या क्या फायदे है,
Eskill India Free Courses Free Certificates के लिए कौनसी योग्यता होनी चाहिए, Eskill India Free Courses Free Certificates में कौन कौन सी स्किल सिखाई जाती है, Eskill India Free Courses Free Certificates के लिए जरुरी दस्तावेज कौन से है? इन सभी बातो के बारे में जरुर जानना चाहिए। विस्तार से जानने के लिए अंत तक पढ़े।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Eskill India Free Courses Free Certificates क्या है?
ई स्किल इंडिया फ्री कोर्स फ्री सर्टिफिकेट भारत के प्रधानमंत्री द्वारा जारी गयी कौशल प्रशिक्षण योजना है। जिसके अंतर्गत भारत के युवाओ को अनेको स्किल के साथ शिक्षित किया जाता है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 10 लाख से ज्यादा युवाओ को इसका फायदा मिल चूका है। इस योजना को Skill India Mission के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ पर निचे टेबल में कुछ महत्वपूर्ण बाते दी गयी है इसे जरुर पढ़ें-
योजना का नाम | Eskil India Free course Free certificate |
स्कीम आरंभकर्ता | Government Scheme |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
मुख्य उद्देश्य | कौशल प्रशिक्षण विकास |
स्कीम टाइप | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
Eskill India Free Courses Free Certificates के फायदे
अगर आप ई स्किल इंडिया फ्री कोर्स फ्री सर्टिफिकेट के फायदे के बारे में अब तक नहीं जानते तो आपको जरूर जानना चाहिए ताकि आप इसके आवेदन के लिए करने के लिए मोटिवेट हो सके ।
- ई स्किल इंडिया फ्री कोर्स फ्री सर्टिफिकेट के अंतर्गत देशभर में हर साल 24 लाख से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग देने का वादा पूरा करने की कोशिश की जाती है।
- प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाता है।
- Eskill से मिलने वाली ट्रेनिंग से युवाओं को खुद का बिजनेस करने का अवसर मिलता है।
- कम शिक्षा ग्रहण करने वाले भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
- इस योजना से जुड़ने के बाद किसी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं लिया जाता।
- इस योजना से राष्ट्र का भी विकास होता है।
- प्रशिक्षण के बाद निशुल्क सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
- घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रेनिंग से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होती है जिसे आसानी से जाना और समझा जा सकता है।
- 538 ट्रेनिंग सेंटर और 10373 प्रशिक्षक मौजूद होने के कारण युवाओं को ट्रेनिंग देने में काफी आसानी होती है।
- इस योजना के चलते अब तक 2 लाख के करीब लोगो की नौकरियां लग चुकी है, अतः अन्य लोगो को भी नौकरी का लाभ प्राप्त करने की संभावना है।
Eskill India Free Courses Free Certificates के लिए योग्यता
इस योजना के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सामान्य योग्यताएं युवा के पास होनी चाहिए, तभी वह इस ई स्किल का फायदा उठा सकते है अगर आप इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए नही जानते तो नीचे पढ़े –
- युवा का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- न्यूनतम 10th पास होना चाहिए।
- युवा की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है।
- विकलांगता नही होनी चाहिए।
- युवा के पास एक आईडी प्रूफ होना अनिवार्य है।
Eskill India Free Courses Free Certificates में कौन कौन सी स्किल सिखाई जाती है?
Eskill के ऑनलाइन पोर्टल पर लगभग 400 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध है जोकी अनेकों क्षेत्र की स्किल को डेवलप करते हैं।इनमें से कुछ खास कोर्स निम्नलिखित है-
- Agriculture
- Healthcare
- Telcom
- Management
- Retail
- Pharmacy
- Data Science
- Artificial Intelligence
- Data analytics
- Banking
- Finance
- Tourism
- Apparel
- Customer service
Eskill India Free Courses Free Certificates के लिए जरुरी दस्तावेज
इस योजना के अंतर्गत पोर्टल के अनुसार Registration करने से पहले आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट या दस्तावेज होना जरूरी है। सभी दस्तावेज के बारे मे जानने के लिए नीचे पढे-
- आवेदक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- निवास प्रमाणपत्र
- लाभार्थी का आयु प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- ईमेल आईडी
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Also Read :-
- Free Google Online Courses : घर बैठे करें फ्री गूगल कोर्स और मनचाहा नौकरी पाए, बस इस तरह से करे आवेदन
- Free CTS Courses List 2023: क्राफ्टमैन बनना चाहते है तो यहाँ से डाउनलोड करे CTS लिस्ट
Eskill India Free Courses Free Certificates के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
इस आर्टिकल में आपने Eskill के बारे में काफी बाते जानी, जानने के बाद अगर आप इसके लिए आवेदन के इच्छुक है तब आपको यहाँ निचे पूरी प्रक्रिया बताई गयी है जोकि आपको स्टेप के अनुसार फोलो करनी पड़ेगी।
- सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आपसे Learner or Partner दो आप्शन दिखाया जाता है, यहाँ पर आपक Learner पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, नंबर इंटर करके continue पर क्लिक करे दें।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपसे OTP माँगा जाता है नंबर पर आये OTP को बॉक्स में इंटर करे और सबमिट कर दें।
- अगले पेज पर आपको पासवर्ड सेट करना के लिए कहा जाता है। यहाँ पर आप पासवर्ड सेट कर लें।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, यहाँ पर आपको AAdhar Number इंटर करना है और Generate OTP पर क्लिक कर देना है। (यह OTP आपके आधार से लिंक नंबर पर आयेगा )
- अब OTP डालकर Verify पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल का पेज खुल जाता है, यहाँ पर आपको PMKVY 4.0 आप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने Apply Now का बटन दिखाया जाएगा, यहाँ पर क्लिक कर दें।
- नए पेज पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, उसको पूछी गयी जानकारिया भर लें।
- फॉर्म पूरा कम्पलीट करने के बाद सबमिट वाले आप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने दिखाया जाएगा You have applied successfully.
- अब थोड़ी देर बाद आपके सामने Created Id दिख जाएगी।
इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।
FAQs
ई स्किल इंडिया फ्री कोर्स फ्री सर्टिफिकेट योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
युवाओ में निशुल्क प्रसिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करना।
ई स्किल इंडिया फ्री कोर्स फ्री सर्टिफिकेट की शुरुवात कब हुए थी?
15 जुलाई 2015
ई स्किल इंडिया फ्री कोर्स फ्री सर्टिफिकेट के कितने ट्रेनिंग सेंटर मौजूद है?
लगभग 538
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने E-skill India Free Courses Free Certificates के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारिया हासिल की। इस आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन की पूरी विधि बताई गयी है जिसके द्वारा आप विभिन्न स्किल का फ्री में लाभ उठा पायेंगे। इसके अलावा आपकाकोई अन्य सवाल हो तो कमेंट में पूछना ना भूले।