Last Updated on September 15, 2023 by
Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye :- दोस्तों, आज के समय में डिजिटलाइजेशन इतना बढ़ गया है कि पैसों का लेनदेन भी Digital हो गया है। आजकल लोग कैश के जगह पर डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं। इस परिस्थिति में यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास UPI ID का होना अनिवार्य है। UPI ID बनाने के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन, आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको जानकारी देंगे कि किस प्रकार आप बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल में बहुत सारी UPI एप्लीकेशन है जैसे कि- Google Pay, Paytm, Phone Pay और भीम एप इन सभी UPI एप्लीकेशन में आप यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं और वह भी बिना एटीएम कार्ड के। यदि आप भी एटीएम कार्ड के बिना यूपीआई आईडी बनाना चाहते है तो बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं (Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye) के बारे में विस्तार से जानकारी यहां पर है।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Bina ATM Card Ke UPI आईडी बनाने का विवरण
Topic | बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं |
जरूरी चीजों की आवश्यकता | बैंक अकाउंट, आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर |
UPI applications | Google Pay, Paytm, Phone Pay और BHIM app |
mode | online |
Bina ATM Card Ke UPI आईडी बनाने के लिए जरूरी चीजें
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूपीआई एप अकाउंट बनाना है
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का एक्टिव होना अनिवार्य है
Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye 2023 में!
यदि आप बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाना चाहते हैं तो आप पूरी तैयारी के साथ बैठे
- UPI ID बनाने के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट वाला कोई भी ऐप यूज कर सकते हैं यहां आपको भी ऐप से UPI ID बनाने का process बताया जा रहा है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड से अपना पर्सनल मोबाइल नंबर link करवाना होगा।
- जो नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक है वही नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है यानी कि दोनों चीजों में एक ही नंबर से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर का sim जो की आपके आधार कार्ड और bank account से link है को अपने mobile sim के first slot में डालना होगा।
- इसके बाद अपने android mobile phone पर आप कोई भी UPI app या फिर BHIM एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
- यहां पर सबसे पहले आपको यह जानकारी लेने भी जरूरी है कि आपका बैंक आपको बिना एटीएम कार्ड के यूपी आईडी बनाने के लिए सुविधा प्रदान करता है या फिर नहीं क्योंकि यह सुविधा देश के अधिकतर सभी ग्रामीण बैंकों में नहीं मिलती है।
Also Read :-
- Bina ATM Card Ke Google Pay and PhonePe Use Kare: सिर्फ आधार कार्ड से बनाये UPI बिना एटीएम कार्ड के
- RRC Central Railway Recruitment 2023 : रेलवे का 2409 पदों नया भर्ती, 10वीं पास Students ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
एटीएम के बिना यूपीआई आईडी बनाने का प्रोसेस
- अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके उसे ओपन करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी चुनिंदा भाषा को क्लिक करके प्रोसीड करें
- अब आप यहां से वह sim चुनेंगे जिसमें आप यूपीआई आईडी बनाना चाहते हैं।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे आपको डालना होगा
- इसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- अब पासवर्ड बनाने पर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- अब यहां से आपको अपने बैंक को सेलेक्ट करना है अब आपकी बैंक से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे फैच किया जाएगा, उसके बाद ऐसा पेज नजर आएगा।
- आप अपने बैंक का ऑप्शन चुने उसके बाद यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए मैसेज आएगा और ऐसा पेज खुल जाएगा।
- इस तरीके को फॉलो करके आप बिना किसी एटीएम कार्ड की मदद से अपना यूपीआई आईडी क्रिएट कर सकते हैं।
FAQs
क्या हम बिना एटीएम कार्ड के UPI id create कर सकते हैं?
जी हां, आप बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी क्रिएट कर सकती है जिसका फुल प्रोसेस हमने यहां पर आपको समझाया है।
क्या यह सुविधा जो बिना एटीएम कार्ड के UPI id देश के सभी बैंकों में उपलब्ध है?
जी नहीं, अधिकतर ग्रामीण बैंकों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
क्या एटीएम कार्ड यूपीआई के लिए आवश्यक है?
नहीं यूपीए को एक्टिव करने के लिए डेबिट कार्ड की या फिर एटीएम कार्ड की डिटेल की जरूरत नहीं है।