Artificial Intelligence : दुनिया में लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, टेक्नोलॉजी की इंटेलिजेंस तेजी से आगे बढ़ रही है। Artificial Intelligence इसका ही एक रूप है। समय के साथ आज इसने अपना विस्तार कर लिया है, जिसके चलते लोगो को रोजगार के अवसर मिले है। इस लाइन में जॉब करने वालो की सैलरी काफी अच्छी होती है। जिसकी वजह से लोग इसमें अपना भविष्य देख रहे है।
अगर आप भी महीने के लाखो रूपए की जॉब करना चाहते है, तो आपको भी इससे जुडी बातो को जान लेना चाहिए। जैसे Artificial Intelligence क्या हैं? Artificial Intelligence विशेषताएं क्या है? Artificial Intelligence कौन सी भाषा के लिए उपयोगी है? और सबसे जरुरी बात Artificial Intelligence के 5 जबरदस्त कोर्स जो आपके कैरियर को पूरी तरह बदल कर रख देंगे।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Artificial Intelligence क्या हैं?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 2 शब्दों से मिलकर बना है। पहला आर्टिफिशियल जिसका मतलब है बनावटी और दूसरा इंटेलिजेंस मतलब बुद्धिमता। दोनों को मिलाकर इसका मतलब हुआ, ऐसी चीज जो बनावटी है और इंसान के जैसी समझ सकती है। शोर्ट में इसे AI नाम से जाना जाता है। इसके चलते इन्टरनेट पर इतने AI टूल्स बन चुके है कि, अब लोग इसे अपनी जरुरत बनाने लगे है।
एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले टाइम में लोग इसे ज्यादा पसंद करेंगे। डिमांड बढ़ने के साथ साथ AI इंजीनियर की मांग बढ़ने लगी है। इस तरह यह लोगो के लिए रोजगार का अवसर बन चुका है। अगर आप भी इसके इच्छुक है, तो आपको आगे बताये गए कोर्स के बारे में पढना और जानना चाहिए।
Artificial Intelligence विशेषताएं क्या है?
Ai अपने नाम से ही एक अलग पहचान बताता है। जिसके अंतर्गत अनेको विशेषताए समाहित है। अगर आप AI के बारे में जादा कुछ नहीं जानते तब आपको इसकी विशेषताओ को जानकर सब समझ आजायेगा। जानने के लिए नीचे दिए पॉइंट को पढ़े –
- Ai के उपयोग से कंप्यूटर से जुडा कोई भी काम आसानी से कम समय में किया जा सकता है।
- इसकी मदद से इंसानी सहायता की जरुरत नहीं पड़ती, और अनेको काम खुद ही पूरा हो जाता है।
- इसकी मदद से फ्रीलांसिंग कामो को कम समय में आसानी से किया जा सकता है।
- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से बिना रिसर्च किये भारी मात्र में कोई भी डाटा एकत्रत किया जा सकता है।
- इस तरह की टेक्नोलॉजी लोगो में एडवांस लेवल की स्किल उत्पन्न कर रहा है।
- जिस तरह AI की डिमांड बढती जा रही है उसी तरह इस फील्ड में काम करने वाले लोगो की जरूरते भी बढ़ रही है। अथार्त यह लोगो में रोजगार का विस्तार कर रहा है।
- यह एक मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी है जिसमे डाटा के आधार पर मशीन को काम करना सिखाया जाता है।
Also Read :-
- CBI Head Constable ASI Recruitment 2023 : केंद्रीय जांच ब्यूरो में निकला नया भर्ती, ₹80000 तक हर महीने सैलरी, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Paytm Recruitment 2023 : पेटीएम डिजिटल मार्केटिंग एसोसिएट का नौकरी, घर बैठे कमाएं 40,000 रुपये प्रति माह, इस तरह से करे ऑनलाइन आवेदन
Artificial Intelligence के लिए कौन सी भाषा उपयोगी है?
कंप्यूटर अनेको भाषाओ का मिश्रण है। AI भी एक कंप्यूटर द्वारा निर्मित टेक्नोलॉजी है। लेकिन Ai को अनेको भाषाओ को समझने के लिए कोडिंग की जरुरत पड़ती है। जिसकी मदद से AI अच्छी तरह काम करने में सक्षम हो पता है। नीचे दी गयी कुछ खास लेंग्वेज है जो AI के लिए है –
R Language :- R स्टैटिक्स प्रोसेस के लिए सबसे अच्छी भाषा मानी जाती है। R की मदद से AI के लिए Inbuilt Function Features, Object Oriented Nature and vectorial computation फंक्शन बना सकते है।
Julia Language :- Julia लैंग्वेज को विज्ञानिक और तकनिकी क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। इसे एडवांस लेवल के नुमारिकल एनालिटिक्स के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें मौजूद अनेक फंक्शन AI के लिए हेल्पफुल है।
C++ Language :- Programing Language की दुनिया में इसका उपयोग काफी लम्बे समय से होता है। नुमेरिकल फंक्शन मौजूद होने के कारन यह लैंग्वेज AI लिए जरुरी साबित होती है।
Probo Language :- Probo लैंग्वेज के अंतर्गत अनेको लॉजिकल इफ़ेक्ट है जो AI के लिए जरुरी है।
JAVA Language :- JAVA एक बेहद सरल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। जिससे लो स्तर के AI प्रोग्राम आसानी से तैयार किया जा सकते है।
Ruby Language :- ruby एक डायनामिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है यह अन्य प्रोगामिंग की तरह ज्यादा नहीं चली, लेकिन आज भी इसका उपयोग किया जाता है खासकर AI में भी।
Python Language :- Python एक पावरफुल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और एक न्यू निर्मित भी है। बेहद फ़ास्ट होने के कारण यह AI के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होती है ।
उपरोक्त सभी लैंग्वेज कोर्स को करने पर आपके लिए AI सिखने में बेहद आसानी हो जाती है।
Artificial Intelligence के 5 जबरदस्त कोर्स
अगर आप AI का कोर्स करने के इच्छुक है तो निम्लिखित कोर्स के बारे में आपको जरुर जाना चाहिए। क्युकी इन कोर्स के बाद AI की फील्ड में आसानी से आपको जॉब मिल जाती है।
- PG Program in Machine Learning and AI
- Foundation of Artificial Intelligence and Machine Learning
- Post Graduate Program in Artificial Intelligence and Machine Learning
- Full Stack Machine Learning and Artificial Intelligence Program
- Post Graduate Certificate Program in Artificial Intelligence and Deep Learning
FAQs
क्या AI को सिखने से पहले प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी जरुरी है?
जी हाँ।
AI कोर्स कितने समय तक के होते है?
4 से 5 वर्ष।
क्या AI कोर्स करने के बाद जॉब के स्कोप है?
AI टेक्नोलॉजी के ज़माने में इसके लिए बहुत ज्यादा ऑफर है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने Language For AI के बारे में सभी बाते जानी और समझी। AI के लिए इच्छुक स्टूडेंट का भविष्य काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस टेक्नोलॉजी के बारे में जरुर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए ताकि आप एक अच्छी जॉब के हकदार बन पाओ। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है।