Last Updated on March 20, 2023 by Deep
UP Scholarship Status : मैं आप सभी छात्रों को यह बताना चाहता हूं अगर आप इस बात को लेकर परेशान है कि यूपी स्कॉलरशिप कब आएगी तो इसके बारे में हम बात करेंगे यहां से सभी चीजें जानने को मिलेंगे कि आखिर का स्कॉलरशिप कब आयेगी किन की स्कॉलरशिप आएगी कि नहीं आएगी इन सब चीजों के बारे में सबसे पहले मैं बता दूं कि बहुत सारे छात्र परेशान हैं इस बात को लेकर क्या उनके स्कॉलरशिप आएगी या नहीं तो जी हां सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि छात्रों की स्कॉलरशिप जो है आना शुरू हो चुकी है हालांकि जो स्कॉलरशिप की डेट है वह 25 मार्च को है | 25 मार्च को उन सभी छात्रों की इस कारण से भेज दी जाएगी जिन का स्टेटस बिल्कुल सही है बहुत से छात्र अपना स्टेटस चेक कर चुके हैं |
अब सभी छात्रों के यह मन में डाउट आ रहे हैं कि क्या उनकी स्कॉलरशिप आएगी तो सबसे पहले मैं बता दूं कि अभी छात्रों का फॉर्म जो है डिस्ट्रिक्ट कमेटी से वेरीफाई हुआ है बहुत से छात्रों का फॉर्म बिल्कुल सही है लेकिन वहीं बहुत से ऐसे छात्र हैं जिनका फॉर्म गलत हो चुका है तो जिन जिन का फॉर्म गलत हो चुका था उन्हें स्कॉलरशिप कमेटी मौका दिया था फॉर्म को वेरीफाई करके भेजने का तो बहुत से छात्र भेज चुके हैं फिर से आपका एक नया स्टेटस आएगा वहां से आपको जानने को मिलेगा कि आप की स्कॉलरशिप किस दिन आएगी |
ऐसे छात्रों की नहीं आएगी स्कॉलरशिप
अगर आप यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरे हैं तो आपको यह जानना है कि किन-किन छात्रों की स्कॉलरशिप नहीं आएगी तो मैं सबसे पहले यह बता दूं कि अगर आप स्टेटस चेक कर लिए होंगे तो आपको यह पता चल गया कि कि आपका स्टेटस क्या है अगर आपका स्टेटस गलत है तो आपकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी अब जो छात्र इस बात को लेकर परेशान है कि उन्होंने तो फॉर्म सब कुछ सही भरा था फिर भी यह गलत कैसे हो गया|
ऐसे बहुत से छात्र हैं जो कि अपना फॉर्म खुद नहीं भरते हैं बल्कि वह किसी साइबर कैफे से फॉर्म भर बातें हैं तो ऐसे में बहुत सी गलतियां हो जाती हैं जो कि उस समय ध्यान नहीं दे पाते हालांकि आपको एक बार फॉर्म चेक करने का मौका जरूर देते हैं लेकिन उसमें शायद उतनी बारीकी से ध्यान नहीं दे पाते कि आपके फोन में क्या सही क्या गलत है ऐसे में बहुत से छात्रों का स्टेटस गलत आ गया है और जिन जिन छात्रों का स्टेटस गलत आ चुका है उनकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी |
ऐसे चेक करे Scholarship Status यहाँ से ऑनलाइन
आपको स्टेटस चेक करने के लिए मैं आने के तरीका बता रहा हूं आप इस तरीके से बहुत ही आसानी तरीके से अपना स्टेटस देख सकते हैं आपको नीचे बताया गया कि कुछ स्टेप को फॉलो करना है आप वहां से स्टेटस देख सकेंगे
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस : क्लिक करें
- आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जहां पर आपको कुछ जानकारी खुल के आएगी यहाँ पे बताया गया है आप यहाँ से भी सिख सकते है स्टेटस चेक करना |
- इसी पेज के नीचे आपको सभी लिंक मिल जायेंगे स्टेटस चेक करने की चाहे आप किसी भी कक्षा मे पढ़ाई कर रहे हो |
- अगर आप 09th , 10th कक्षा मे हो तो आप (Pre Matric) के स्टेटस पर क्लिक करिए |
- 11वीं, 12वीं के छात्र हैं तो आपको (Post Matric) पर क्लिक करना होगा |
- अगर आप कोई कोर्स कर रहे हो तो आपको (Post Matric Other than Intermediate) पर क्लिक करना होगा |
- यहां से आप स्टेटस चेक कर सकेंगे अपना Scholarship Status
- जैसा कि आप क्लिक करेंगे आप एक Login पोर्टल आएगा |
- इस Login पोर्टल में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है जो कि स्कॉलरशिप भरते समय मिला था |
- उसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) भरनी पड़ेगी |
- जब आप स्कॉलरशिप फॉर्म भर रहे होंगे उस समय आपको एक पासवर्ड मिला होगा अब आपको पासवर्ड भरना होगा |
- पासवर्ड भरने के बाद आया नीचे एक कैपचा दिया हुआ होगा आपको कैप्चा भर देना है |
- अब आपको यहां पर एक सबमिट का ऑप्शन दिख रहा होगा यहां पर सबमिट कर देना है |
- जब आप आप सबमिट करेंगे यहां पर आपकी स्कॉलरशिप की डिटेल्स खुलकर आ जाएगी, यहां पर आपको फॉर्म का स्टेटस मिल जाएगा|
क्या था इस पोस्ट में
दोस्तों इस पोस्ट मैंने बात की है यूपी स्कॉलरशिप किन-किन की आएगी और कब आएगी और हमने यहां पर बहुत ही आसान और सिंपल तरीका बताया हुआ है कि आप कैसे UP Scholarship Status भी चेक कर सकते हैं हमने यहां पर लिंक भी दे दिया है अगर आप यहीं से चेक करना चाहते हैं तो आप यहां से चक्कर ही लिंक पर क्लिक करिए आपको वहां पर पेज खुलेगा एक नया वहां पर सारी चीजें स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं ऑफिस से फॉलो करके अपना स्टेटस देख सकते हैं |
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद