सहारा इंडिया पैसा वापसी का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Sahara Refund Registration: हमारे प्रिय पाठकों, सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के माध्यम से, सहारा इंडिया के फंसे हुए करीबन 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को उनके पैसे का रिफंड करने की प्रक्रिया आसान बन गई है। इस पोर्टल के जरिए, उन निवेशकों को अपना पैसा ऑनलाइन वापस मिलेगा जिनका पैसा सहारा में फंसा हुआ है। यह पोर्टल सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों के लिए ही उपलब्ध है, जानिए पूरी जानकारी।




अमित शाह  जी ने बताया है कि यह पोर्टल के माध्यम से सहारा ग्रुप के निवेशकों को 45 दिनों के अंदर उनके पैसे का रिफंड मिल जाएगा। यह पैसा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं। इन निवेशकों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्य के निवेशको की संख्या सबसे अधिक पाया गया है।

Sahara Refund Registration: सहारा पैसा वापसी रजिस्ट्रेशन – एक नजर

सहारा समूह से जुड़े 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को उनके पैसे वापस पाने के लिए ”केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल” (Central Registrar of Cooperative Societies-Sahara Portal) नामक पोर्टल को बनाया गया है। यदि आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है, तो आप भी इस पोर्टल की मदद से अपने पैसे को वापस पा सकते हैं।




Sahara Refund Registration: अगर आपको पोर्टल पर नहीं पता कि आवेदन कैसे करना है, तो आप इस आर्टिकल की पूरी मदद ले सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में विस्तारे से समझाया है, जिससे आपको कोई परेशानी नही हो पैसा रिफंड पाने में।

रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यकताए –

  • सदस्यता संख्या: सहारा समूह में जमाकर्ता की सदस्यता संख्या। यह संख्या सहारा ग्रुप द्वारा प्रदान की जाती है और निवेशक के विवरण को भी संदर्भित करती है।
Join Telegram Channel

Join Now
  • जमा खाता संख्या: जमा खाता संख्या होना आवश्यक है, जिसमें निवेशक ने पैसे जमा किए थे। इस खाते की जानकारी प्रमाणित की जाएगी।
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर: निवेशक का आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना आवश्यक है, क्योंकि यह पोर्टल सत्यापन के लिए उपयोग होता है।
  • जमा प्रमाणपत्र/पासबुक: जमा प्रमाणपत्र या जमा पासबुक होना आवश्यक है, क्योंकि इससे निवेशक का पैसा और जमा राशि की पुष्टि होती है।




  • ई-पैन कार्ड (यदि राशि 50,000/- और अधिक है): यदि निवेशक की दावा राशि 50,000/- या उससे अधिक है, तो उन्हें ई-पैन कार्ड की जरूरत होती है। यह आवेदन प्रक्रिया में सत्यापित होने के लिए उपयोगी होता है।

Sahara Refund Registration: ऐसे करे आवेदन तुरंत पैसा आएगा –

सहारा में फसा पैसा वापसी का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करेंगे तो तुरंत आएगा पैसा

  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल के होमपेज पर, “जमाकर्ता पंजीकरण” का विकल्प दिखेगा  उसपर क्लिक करें।




  • आपको अपना आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • फिर से सेंड OTP पर क्लिक करें और आपको OTP डालना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आपको वापस homepage पर जाना है “जमाकर्ता लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पुनः आधार के अंतिम के चार अंक और मोबाइल नंबर दर्ज करे और OTP का सत्यापन करें।
  • नियम और शर्त को पढ़कर ‘मैं सहमत हूं‘ का आप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपका बैंक का नाम और जन्मतिथि  का विवरण दिख जाएगी।
  • इसके बाद, आपको DEPOSITER CERTIFICATE के साथ Claim Request फॉर्म भरना होगा और सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, और जमा राशि को भरनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको पोर्टल से क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा। फिर आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकानी और साइन करनी होगी।
  • इसके बाद, फिर से क्लेम लेटर को पोर्टल पर अपलोड करें। जब यह सफल हो जाएगा, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा।
  • अंत:, 45 दिनों के अंदर, क्लेम राशि आपके आधार से जुड़े Account में ट्रांसफर हो जाएगी।

सारांश –

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में “Sahara Refund Registration: सहारा में फसा पैसा वापसी का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करेंगे तो तुरंत आएगा पैसा” के बारे में विस्तार से बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here