E Shram Card : ई श्रम कार्ड वाले ध्यान दें मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन जल्द उठाए फायदा

Last Updated on June 5, 2022 by Deep

E Shram Card 2022

ई श्रम कार्ड को बनवाने के लिए लाखो श्रमिक एवं गैर श्रमिको ने बडी भाग दौड करके इस कार्ड को बनवाया था ऐसे मे ई श्रम कार्ड की पहली किस्त 500 रुपये भेज दी गई थी पर अभी इस योजना से आप 3000 रुपये पेंशन के तौर पर आसानी से पा सकते है, नीचे हमने इस योजना के बारे मे बताएगे की किस प्रकार से आप इस योजना की मदद से किसी 3000 रुपये मासिक पेंशन कैेस पा सकते है।

अब सभी मजदूरों को मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन हर महीने

E-Shram Card Labour Pension योजना है जोकि असंगठित श्रमिक और कामगारों को लाभ देने के लिए शुरू की गयी है। दरअसल ये योजना असंगठित वर्ग के श्रमिकों को उनके वृद्धावस्था में पेंशन राशि प्रदान करने के लिए दी गयी है। आप को बता दें की इस योजना में श्रमिकों को60 वर्ष पूरे होने पर पेंशन के रूप में 3000 रूपए कीआर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे वृद्धावस्था में वो अपना गुजारा कर सकें। यही नहीं यदि श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उनके जीवनसाथी को 1500 रूपए की मासिक पेंशन मिलनी जारी रहेगी।

shram card pension

E Shram Card Payment Check

ई श्रम कार्ड का पैसा सरकार भेजती रही है ऐसे मे बहुत से लोगो को अपना ई श्रम का पैसा चेक करने के लिए कई नियम है, पर ऐसे मे आप कुछ बिन्दुओ को मदद से अपना ई श्रम का पैसा बडी आसानी से चेक कर सकते है।

  • आपको सर्वप्रथम पीएफएमएस की आफिशियल वेबसाइट https://pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पर आपको know your payment के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने payment by account का आप्शन आएगा।
  • यहां आपको अपने बैंक का नाम, अपना खाता संख्या भरकर कैप्चा कोड डालना होगा।
  • इसके पश्चात अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिये वेरिफाई करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके खाते की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here