LPC Certificate Download: अब ऐसे होगा एलपीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड, मात्र 5 मिनट में

Last Updated on September 3, 2023 by

LPC Certificate Download : क्या आप LPC Certificate Download करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं यदि हां तो तलाश आपकी यहीं पर खत्म होती है क्योंकि इस लेख के बाद आपको LPC Certificate Download करने से संबंधित परेशानी नहीं होगी इस पोस्ट मैं हम आपके LPC Certificate Download करने के लिए पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताएंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 




 

WhatsApp Group  Join Now
Telegram Group Join Now

LPC Certificate क्या है?

LPC Certificate यह आपके भूमि का एक ऐसा प्रमाणपत्र होता है, जिसके अंतर्गत यह प्रमाणित किया जाता हैं कि ये भूमि सम्पूर्ण प्रकार से आपकी ही है। LPC Certificate यह सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र होता है। इसी प्रमाण पत्र के तहत आपकी भूमि की सभी जानकारी रखता है, जैसे की भूमि कितना है, किसके नाम पर है, उनके गाँव, मोहल्ले का नाम इत्यादि की जानकारी रखता है। इसके अंतर्गत आप सभी अपनी भूमि की कब्जा पर एक आनलाइन प्रमाण पत्र बनवा सकते है, बाद में इसको Download भी कर सकते है। 




LPC Certificate : Overview

आर्टिकल का नाम LPC Certificate Download
आर्टिकल के प्रकार Certificate Download से
आवेदन के माध्यम Online तरीके से
विभाग के नाम बिहार सरकार राजस्व विभाग एंव भूमि सुधार विभाग 
दस्तावेज के नाम LPC Certificate होता है
राज्य बिहार
ऑफिशियल वेबसाइट

LPC Certificate : उद्देश

अगर आपके पास अपना एक मूल रूप से जमीन जायजाद है तो आपको इससे सम्बंधित Certificate प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लेना चाहिए। हालाँकि आप इससे सम्बंधित Certificate बनवा लेते है तो, आपके जमीन से जुड़ी हीत जानकारी का एक Certificate बन जाएगा। जिसके अंतर्गत कोई अन्य ब्यक्ति यह दावा नही करेगा कि यह उनकी जमीन है, आपकी नही। 




बिहार LPC Certificate क्या होता है? 

 यह एक प्रकार का ऐसा प्रमाण पत्र होता है,  जो सरकार या राजशव या भूमि सुधार के अंतर्गत यह Certificate बना कर देती हैं।  जो उस जमीन का मालिक होगा, इसके साथ ही साथ उस जमीम का मालिकाना हक भी उसका हो जाएगा।इस Certificate के अंतर्गत बिहार राज्य के भूमि सुधारक के पास इससे सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारियां दर्ज करते है। तथा हम इसकी मदद से अपना किसान क्रेडिट कार्ड भी बना सकते है। यह Certificate आपके अपने भूमि के मालिक  होने का अधिकार प्रदान करती हैं। LPC एक प्रकार से Land Possession Certificate  नाम का एक प्रमाण पत्र होता है। 

LPC Certificate Download की अवाश्यकता क्यों है? 

यह कब्जा प्रमाण पत्र अन्य कई प्रकार के सरकारी कामो को करने में सहायक होती हैं, और इसकी जरूरत पड़ती है। LPC Certificate का काम हम सभी प्रकार के सरकारी कार्यो मे कर सकते है।जिसके तहत अनेको बार इससे जुड़े सभी कार्यो को लाभ प्रदान करने के लिए जमीन से सम्बंधित  राशिद होनी चाहिए।




  • इसके अंतर्गत यह पता कर सकते है कि जमीन किसके नाम पर है।
  • LPC Certificate के लिए बैंक से लोन भी ले सकते है। 
  • इस Certificate का प्रयोग हम अनेक प्रकार के सरकारी कार्यो में भी कर सकते है। 
  • LPC Certificate की जरूरत हमें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में भी पड़ सकती है।
  • इस Certificate का इस्तमल हमें अपने पूर्वजो की जमीन लेने या फ़िर जमीन के बटवारे करने में भी काम आ सकता है। 

LPC Certificate Download आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अपने जिले का नाम 
  • गाँव के नाम
  • आपके थाने के नाम
  • ग्राम पंचायत का नाम
  • जमीन की रसीद की कॉपी
  • एक घोषणा पत्र
  • जमीन के खाता खसरा संख्या
  • मोबाइल नम्बर

Read More: UP PRE Matric Scholarship 2023: बड़ी खुशखबरी… यूपी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन शुरू हो चुकी है, ऐसे करें अप्लाई

LPC Certificate Download कैसे करे?

Step 1:सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट पर जाना है। 

Step 2: तथा इसके उपरांत इसमें जिले और अंचल का नाम चुन कर इसको proceed के ऑपशन पर क्लिक कर देना है।

Step 3: इतना करने के बाद इसमें एक नया पेज खुल जाएगा।जिसमें आपको इसके वित्तीय वर्ष के ऑपशन पर select कर देना है।




Step 4: फ़िर इसमें अपना प्रमाण नम्बर या केस नम्बर को खोजे।

Step 5: आप इन दोनों में से किसी भी एक का चयन कर सकते है।

Step 6: फ़िर आप इसमें सभी कैप्चा को भरने के बाद search के option पर क्लिक कर दे।

Step 7: जैसे ही आप विकल्प का चयन करेगे, आपको इसके अंतर्गत LPC की इसमें स्तिथि का और Download करने का विकल्प आ जाएगा। 

Step 8: अब आप LPC Certificate को Download कर सकते है। 

FAQ’s 

 Q.1 LPC Certificate क्या होता है? 

इस Certificate के अंतर्गत बिहार सरकार के अंतर्गत और भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत जारी की गई यह एक Certificate होती हैं। इसके माध्यम से किसी भी जमीन का मालिकाना उसी के मालिक के पास होती है या उस जमीन पर सिर्फ उसी का हक होता है।

 Q.2 LPC का फुल फॉर्म क्या है? 

 LPC का फूल फॉर्म Land Possession Certificate होता है। 

 Q.3  LPC Certificate से लाभ क्या होते है? 

 इस Certificate का प्रयोग हम बैंकों से लोन लेने के लिए, और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए तथा तमाम सरकारी कार्य को करने के लिए कर सकते है। 

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको LPC Certificate Download के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। हमने आपको बताया की आप कैसे Certificate को Download कर सकते है, और इनकी जरूरत कहा पर पड़ सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अवश्य पसन्द आया होगा।आप हमें comment करके बताएं की आपको यह लेख कैसा लगा और साथ ही साथ अपने विचारों को भी हमसे सांझा करें।अपने सभी दोस्तों और परिवार जनो के साथ भी सांझा करें, जिससे सभी को लाभ प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here